Haryana VIP Seats Result: Bhupinder Singh Hooda से लेकर Nayab Singh Saini तक, जानिए क्या है वीआईपी सीटों पर बड़े नेताओं का हाल

Haryana VIP Seats Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं. फिलहाल बीजेपी आगे चल रही है और सरकार बनाने की स्थिति में है. वीआईपी सीटों पर क्या है बड़े नेताओं का हाल, देखिए.

हरियाणा में सभी सीटों के रुझान सामने आ गए हैं.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) के रुझान सामने आ गए हैं. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास बहुमत है और वह सरकार बनाने की स्थिति में लग रही है. बीजेपी इस समय 48 सीटों पर, जबकि कांग्रेस (INC) 36 सीटों पर आगे है. निर्दलीय उम्मीदवार छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 

बीजेपी ने जहां इस बार नायब सिंह सैनी, अनिल विज, गोपाल कांडा और श्रुति चौधरी जैसे बड़े नामों को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस की ओर से भूपिंदर सिंह हुड्डा, विनेश फोगाट और बृजेंद्र सिंह जैसे नेता ताल ठोक रहे थे. आइए जानते हैं कि वीआईपी सीटों का क्या हाल है और कौनसा बड़ा नाम अपनी सीट जीतने की स्थिति में है. 

नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini)- हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लड़वा से 70177 के साथ विजयी रहे. उन्होंने कांग्रेस के मेवा सिंह (54123) को 16054 वोटों के अंतर से हराया.

भूपिंदर सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda)- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने रोहतक की गढ़ी सांपला - किलोई सीट से 1,08,539 मतों के साथ जीत हासिल की. बीजेपी की मंजू सिर्फ 37074 मत ही ला सकीं और 71465 वोटों से हार गईं.

विपुल गोयल (Vipul Goel)- बीजेपी के विपुल गोयल ने 93651 वोट हासिल कर फरीदाबाद में जीत का परचम लहराया. कांग्रेस के लखन कुमार सिंगला को 45263 वोट मिले और वह 48388 के अंतर से हार गए.

श्रुति चौधरी (Shruti Choudhry)- बीजेपी की श्रुति चौधरी ने 76414 वोटों के साथ जीत हासिल की. जबकि कांग्रेस के अनिरुद्ध चौधरी को (62157) 14257 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. 

अनिल विज (Anil Vij)- बीजेपी के कद्दावर नेता अनिल विज ने अपनी पारंपरिक सीट अंबाला कैंट पर 59858 वोट हासिल करते हुए विजय पताका फहराई. निर्दलीय चित्रा सरवरा को 52581 मत मिले और उन्हें 7277 मतों की हार से संतोष करना पड़ा. चित्रा पूर्व में कांग्रेस नेता थीं लेकिन पार्टी से टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला किया.

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat)- जुलाना सीट से पूर्व ओलंपियन और कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने 5000 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के योगेश कुमार को मात दी है. 

आदित्य सुरजेवाला (Aditya Surjewala)- कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला ने कैथल विधानसभा में जीत दर्ज की है. आदित्य सुरजेवाला ने 83744 वोटों के साथ कैथल में जीत हासिल की. बीजेपी के लीला राम (75620) 8124 वोटों से हारे.

गोपाल कांडा (Gopal Kanda)- सिरसा से बीजेपी नेता गोपाल कांडा को 7234 मतों के अंतर से हार मिली. कांग्रेस नेता गोकुल सेतिया ने 79020 वोटों के साथ जीत दर्ज की जबकि कांडा ने 71786 वोटों के साथ संतोष किया. 

सावित्री जिंदल (Savitri Jindal)- पूर्व बीजेपी नेता सावित्री जिंदल इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रही थीं. उन्होंने हिसार में कांग्रेस के रामनिवास रारा को 18,000 से ज्यादा वोटों से मात दी है. इस सीट पर बीजेपी के डॉक्टर कमल गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे. 

अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala)- इनेलो प्रमुख अभय चौटाला अपनी पारंपरिक सीट एलेनाबाद 15000 वोटों से हार गए. चौटाला को 62865 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल को 77865 वोट मिले.

दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala)- जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला को उचाना कलां सीट पर 41018 वोटों से हार मिली. चौटाला सिर्फ 7950 मत हासिल कर सके और कुल पांचवें स्थान पर रहे. भाजपा के देवेंद्र अत्री (48968) ने कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह (48936) को महज 32 वोटों से मात दी.

Read more!

RECOMMENDED