हरियाणा में 5 अक्तूबर को सभी 90 सीटों पर वोटिंग हुई है. इस बार 67.90 फीसदी वोटिंग हुई है. इस बार के चुनाव में 1031 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद हुई है. इसमें 101 महिला उम्मीदवार हैं. बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी, इनेलो, जेजेपी, आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी पिछले 10 साल से सत्ता में है और हैट्रिक लगाने की कोशिश में है. जबकि कांग्रेस 10 साल से सत्ता से बाहर है. कांग्रेस को वापसी की उम्मीद है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें.