हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 8 सीटों पर हार-जीत का अंतर एक हजार से कम वोटों से हुआ है. इसमें से 5 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है. जबकि 3 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है. पूरे सूबे में सबसे कम वोट से हार-जीत का फैसला भोरंज सीट पर हुआ है. इस सीट पर सिर्फ 60 वोटों के अंतर से जीत मिली है. ये सीट कांग्रेस के खाते में गई है. इसी तरह से श्री नैना देवीजी विधानसभा सीट पर सिर्फ 171 वोटों से जीत मिली है. लेकिन ये सीट बीजेपी के खाते में गई है. चलिए आपको उन 8 सीटों के नतीजों के बारे में बताते हैं, जहां एक हजार से कम वोटों से हार जीत का फैसाल हुआ है.
भोरंज सीट पर 60 वोट से मिली जीत-
भोरंज सीट पर कांग्रेस ने सिर्फ 60 वोटों से जीत दर्ज की है. कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेश कुमार ने बीजेपी के डॉ. अनिल धीमान को काफी करीबी मुकाबले में हराया है. सुरेश कुमार को 24 हजार 779 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी को डॉ. धीमान को 24 हजार 719 वोट हासिल हुए हैं. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार पवन कुमार ने 6861 वोट हासिल किया है. नोटा पर 293 वोटर्स ने ईवीएम का बटन दबाया है.
बिलासपुर में बीजेपी को जीत-
बिलासपुर विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में गई है. बीजेपी के त्रिलोक जामवाल को जीत मिली है. बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस के बुमबेर ठाकुर को 276 वोटों से हराया है. बीजेपी उम्मीदवार को 30 हजार 988 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 30 हजार 712 वोट हासिल हुए हैं. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवर सुभाष शर्मा को 1499 वोट मिले हैं.
द्रंग सीट बीजेपी की झोली में-
मंडी की द्रंग विधानसभा सीट बीजेपी की झोली में गई है. इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह की हार हुई है. बीजेपी के पुरन चंद ने कांग्रेस उम्मीदवार को सिर्फ 618 मतों से मात दी है. बीजेपी उम्मीदवार को 36 हजार 572 वोट और कांग्रेस उम्मीदवार को 35 हजार 954 वोट मिले हैं. इस सीट पर हार-जीत के अंतर से ज्यादा नोटा को वोट मिले हैं.
रामपर में कांग्रेस का परचम-
रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के नंदलाल ने जीत हासिल की है. लेकिन हार-जीत का अंतर सिर्फ 567 वोटों का रहा. नंदलाल ने बीजेपी के कौल सिंह को नजदीकी मुकाबले में हरा दिया. नंदलाल को 28 हजार 397 वोट और बीजेपी उम्मीदवार को 27 हजार 830 वोट मिले हैं.
शिल्लाई में 382 वोटों से फैसला-
सिरमौर जिले के शिल्लाई विधानसभा सीट पर हार-जीत का फैसला 400 से कम वोटों से हुआ है. कांग्रेस के हर्षवर्धन सिंह चौहान ने बीजेपी के बलदेव सिंह को सिर्फ 382 वोटों से मात दी. कांग्रेस उम्मीदवार को 32 हजार 93 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी उम्मीदवार के खाते में 31 हजार 711 वोट आए हैं. इस सीट पर भी नोटा का हार-जीत के अंतर से ज्यादा 525 वोट मिला है.
सिर्फ 171 वोटों से बीजेपी की जीत-
श्री नैना देवीजी विधानसभा सीट पर सिर्फ 171 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई है. बीजेपी उम्मीदवार रणधीर शर्मा ने कांग्रेस के रामलाल ठाकुर को हराया है. बीजेपी उम्मीदवार को 29 हजार 403 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस को 29 हजार 232 वोट हासिल हुए हैं. इस सीट पर भी नोटा को 225 वोट मिले हैं. इतना ही नहीं, इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरिंदर सिंह को 653 वोट मिले हैं.
श्री रेणुकाजी सीट कांग्रेस के खाते में-
श्री रेणुकाजी सीट पर कांग्रेस के विनय कुमार ने बीजेपी के नरेन सिंह को 860 वोटों से हराया है. कांग्रेस के उम्मीदवार को 28 हजार 642 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी को 27 हजार 782 मत मिले हैं.
सुजानपुर में 399 का फेर-
सुजानपुर सीट पर हार-जीत का फैसला सिर्फ 399 वोटों से हुआ है. कांग्रेस के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह राणा ने जीत हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार ने बीजेपी के कैप्टन रंजीत सिंह राणा को मात दी है. राजेंद्र सिंह को 27 हजार 679 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी उम्मीदवार रंजीत सिंह को 27 हजार 280 वोट हासिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: