आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नतीजों का दिन है. विधानसभा की 90 सीटों पर 3 फेज में वोटिंग हुई है. जम्मू-कश्मीर में 10 साल के बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं. पूर्व सीएम उमर अब्दु्ल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस, इंजीनियर राशिद की अवामी इत्तेहाद पार्टी, महबूबा मुफ्ती की पीडीपी के साथ कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार मैदान में हैं. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 48 विधायकों को समर्थन की जरूरत पड़ेगी.
जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों की पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें...