हरभजन सिंह, राघव चड्ढा समेत ‘आप’ के वो 4 चेहरे जो जा रहे हैं राज्यसभा 

कयास यह भी लगाए जा रहे थे कि आम आदमी पार्टी अपने राज्य सभा के उम्मीदवारों में से एक नाम गुजरात के पाटीदार नेता नरेश पटेल को भी उम्मीदवार बना सकती है. साथी हिमाचल से भी एक चेहरा पार्टी के कोटे से राज्यसभा जा सकता है लेकिन पार्टी ने पंजाब से जुड़े अपने कार्यकर्ताओं और पंजाब के ही लोगों को राज्यसभा भेजकर विपक्ष का मुंह बंद कर दिया है.

Aam Aadmi Party
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • आप के सबसे युवा नेताओं में से एक राघव चड्ढा दिल्ली के राजेंद्र नगर से विधायक हैं
  • केजरीवाल के सबसे विश्वासपात्र चेहरों में से एक हैं डॉक्टर संदीप पाठक

पंजाब में ऐतिहासिक बहुमत पाने के बाद आम आदमी पार्टी को राज्यसभा में भी बड़ी ताकत मिलने वाली है. पंजाब की पांच और राज्यसभा सीटें आम आदमी पार्टी के हिस्से आई है जिसके लिए उसने नामों का ऐलान कर दिया गया है. आम आदमी पार्टी के कोटे से पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पार्टी के नेता राघव चड्ढा और पार्टी में संगठन का काम देख रहे प्रोफेसर संदीप पाठक राज्यसभा जाएंगे. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल भी आम आदमी पार्टी के कोटे से राज्यसभा जाएंगे ‌‌‌‌‌और पंजाब के बड़े उद्योगपति संजीव अरोड़ा को भी पार्टी ने राज्यसभा का दावेदार बनाया है.

1. हरभजन सिंह 

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार योगदान करने वाले हरभजन सिंह पंजाब में आम आदमी पार्टी के कोटे से राज्यसभा जाएंगे. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी पंजाब के जालंधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की तैयारी में है जिसका जिम्मा भी हरभजन सिंह के पास होगा. पंजाब में खेलकूद को बढ़ावा देने के मकसद से ही आम आदमी पार्टी हरभजन सिंह को राज्यसभा भेज रही है साथ ही साथ हो पंजाब में खेलकूद  के ब्रांड एंबेसडर भी होंगे. 

हरभजन सिंह

2. राघव चड्ढा  

आम आदमी पार्टी के सबसे युवा नेताओं में से एक राघव चड्ढा दिल्ली के राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं. अरविंद केजरीवाल के सबसे करीबी सिपहसालारओं में से एक राघव चड्ढा 33 साल के हैं जिन्हें पार्टी अब पंजाब के कोटे से राज्यसभा भेज रही है. इसके बाद राघव चड्ढा राज्यसभा के अब तक के सबसे युवा सांसद होंगे. राघव चड्ढा इससे पहले आम आदमी पार्टी के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं और इस दौरान पार्टी को इनकम टैक्स द्वारा मिले कई नोटिसों का जवाब भी दे चुके हैं.

राघव चड्ढा

राघव चड्ढा टीवी बहस में पार्टी का पक्ष रखते हैं और विरोधियों पर लगातार आक्रामक रहे हैं. पंजाब चुनाव के साल भर पहले से ही राघव चड्ढा को बतौर सब प्रभारी बनाकर केजरीवाल ने पंजाब भेजा था जहां उन्होंने संगठन से लेकर नेतृत्व के कहने पर विरोधियों के खिलाफ मोर्चा खोला जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर रेत माफिया से साठगांठ का आरोप लगाकर भी राघव चड्ढा आक्रामक हुए थे. पंजाब में ऐतिहासिक बहुमत के बाद केजरीवाल ने राघव चड्ढा को राज्यसभा सीट का उपहार दिया है. 

3. प्रोफेसर संदीप पाठक 

केजरीवाल के सबसे विश्वासपात्र चेहरों में से एक हैं डॉक्टर संदीप पाठक. अरविंद केजरीवाल ने संदीप पाठक को 3 साल पहले पंजाब में डेरा डालने को कहा था जहां उन्होंने संगठन पर बूथ स्तर तक काम किया और पंजाब में पार्टी के ऐतिहासिक बहुमत का बड़ा श्रेय संदीप पाठक को जाता है. पर्दे के पीछे रहकर काम करने वाले डॉक्टर संदीप पाठक आईआईटी दिल्ली में फिजिक्स के जाने-माने प्रोफेसर हैं और अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी सिपहसालार भी हैं. 

संदीप पाठक

4. अशोक कुमार मित्तल 

पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक कुमार मित्तल को भी आम आदमी पार्टी राज्यसभा भेज रही है. अशोक मित्तल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर भी है और शिक्षा के क्षेत्र में साथी अपने समाज सेवा के लिए पंजाब में इनका काफी रसूख है. 

अशोक के मित्तल

5. संजीव अरोड़ा 

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों में से पांचवा नाम लुधियाना के जाने-माने टैक्सटाइल बिजनेस मैन और सामाजिक कार्यकर्ता संजीव अरोड़ा का है जो कृष्णा प्राण ब्रैस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट भी चलाते है. कहा जाता है कि अपने माता-पिता की कैंसर से मृत्यु के बाद उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की और सामाजिक कार्यकर्ता रहते हुए लोगों की सेवा की. ‌

संजीव अरोड़ा

हालांकि कयास यह भी लगाए जा रहे थे कि आम आदमी पार्टी अपने राज्य सभा के उम्मीदवारों में से एक नाम गुजरात के पाटीदार नेता नरेश पटेल को भी उम्मीदवार बना सकती है साथी हिमाचल से भी एक चेहरा पार्टी के कोटे से राज्यसभा जा सकता है लेकिन पार्टी ने पंजाब से जुड़े अपने कार्यकर्ताओं और पंजाब के ही लोगों को राज्यसभा भेजकर विपक्ष का मुंह बंद कर दिया है. कई विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार यह सवाल पूछ रहे थे कि क्या आम आदमी पार्टी पंजाब की कोटे की राज्यसभा सीटों से बाहर‍ियों को संसद भेजेगी.

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED