Maharashtra and Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में 13 और 20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट, महाराष्ट्र में एक फेज में वोटिंग.. 23 नवंबर को आएंगे नतीजे

Maharashtra, Jharkhand Election Date Announcement 2024: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. झारखंड में 2 चरणों में वोटिंग होगी. 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. दोनों राज्यों में 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

Maharashtra, Jharkhand Election Date Announcement (Photo/File PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में वोटिंग होगी. जबकि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज में वोट डाले जाएंगे. जबकि दोनों राज्यों में एक दिन ही नतीजे आएंगे. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 23 नवंबर को दोनों राज्यों में काउटिंग होगी.

झारखंड में 2 फेज में वोटिंग-
झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए 2 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी. दोनों फेज की वोटिंग खत्म होने के तीन दिन बाद 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. सूबे में 9 सीटें अनुसूचित जाति और 28 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

पहले चरण के लिए 10 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 22 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा. जबकि नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर और 29 अक्टूबर है. पहले चरण के लिए नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए एक नवंबर है. पहले चरण के लिए 13 नंबर को वोटिंग होगी. जबकि दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. सूबे में विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव
पोल इवेंट फेज 1 फेज 2
गजट नोटिफिकेशन 18 अक्टूबर 22 अक्टूबर
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 29 अक्टूबर
नॉमिनेशन की जांच 28 अक्टूबर 30 अक्टूबर
नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 01 नवंबर
वोटिंग की तारीख 18 नवंबर 20 नवंबर
नतीजे का दिन 23 नवंबर 23 नवंबर

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग-
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक फेज में वोटिंग होगी. इसमें से 29 सीटें अनुसूचित जाति और 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. सूबे में गजट नोटिफिकेशन 22 अक्टूबर को जारी होगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 4 नवंबर है. 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (एक फेज)
पोल इवेंट तारीख
गजट नोटिफिकेशन 22 अक्टूबर
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर
नॉमिनेशन की जांच 30 अक्टूबर
नाम वापसी की आखिरी तारीख 4 नवंबर
वोटिंग की तारीख 20 नवंबर
नतीजे का दिन 23 नवंबर

15 राज्यों में उपचुनाव-
चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया है. इसके साथ ही वायनाड और नांदेड़ लोकसभा सीट के लिए तारीखों का ऐलान किया गया है. 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर भी 13 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी उपचुनाव के नतीजे भी 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव-
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है. इसमें मीरापुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, करहल, शीशामऊ, कटेहरी और मझवां विधानसभा सीटें शामिल हैं. चुनाव आयोग ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED