Exit Polls नतीजेः महाराष्ट्र में महायुति या MVA? झारखंड में खिलेगा कमल! यूपी उपचुनाव में क़ौन मारेगा बाज़ी...जानिए सब कुछ...

महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग पूरी हो गई है. यूपी की 9 सीटों पर भी उपचुनाव हुए हैं. सभी जगहों के एग्जिट पोल आ गए हैं. आइए जानते हैं कहां किसकी सरकार बन रही है?

Exit Polls
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

महाराष्ट्र में एक ही फ़ेज़ में 288 सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई है. महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 58.22% वोटिंग हुई है. झारखंड में दो चरण में चुनाव हुए. झारखंड में 13 नवंबर को पहले फ़ेज़ में 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी. वहीं दूसरे फ़ेज़ में 38 सीटों पर मतदान हुआ. झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

महाराष्ट्र और झारखंड के नतीजे से पहले एग्जिट पोल आ गए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल ने दोनों राज्यों में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार बनने का अनुमान जताया है. आइए इन एग्जिट पोल के अनुमान पर एक नज़र डाल लेते हैं.

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार?

महाराष्ट्र चुनाव में सत्ता की लड़ाई महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच में है. मैट्रिज (MATRIZE) सर्वे एजेंसी के मुताबिक़, महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी. इस सर्वे में महायुति की 150-170 सीटें आने का अनुमान है. वहीं महाविकास अघाड़ी की 110-130 सीटें आ सकती हैं. अन्य को 8-10 सीटें आ सकती हैं.

पी-मारक्यू (P-MARQ) के एग्जिट पोल में महायुति की 137-157 सीटें आने का अनुमान लगाया है. वहीं एमवीए की 126-146 सीटें आ सकती है. पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में महायुति को बड़ी जीत मिलने के अनुमान लगाए है. बीजेपी नेतृत्व वाले महायुति को 175-195 सीटें और महाविकास अघाड़ी को 85-112 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. 

चाणक्य स्ट्रैटेजीज के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बन रही है. महायुति की 152-160 सीटें आने के अनुमान हैं. वहीं महाविकास अघाड़ी को 130-138 सीटें आने का अनुमान है. वहीं अन्य के खाते में 6-8 सीटें आने का अनुमान है.

अभी तक आए एग्जिट पोल में ज़्यादातर ने महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने का अनुमान लगाया है. सिर्फ़ एक एग्जिट पोल ने महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने की भविष्यवाणी की है. इलेक्टोरल एज सर्वे एजेंसी ने अनुमान लगाया है कि महाविकास अघाड़ी की 150 सीटें आ सकती हैं. वहीं महायुति को 118 और अन्य के 20 सीटें जीतने के अनुमान हैं.

झारखंड में कमलझारखंड में 80 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए हैं. अभी तक आए एग्जिट पोल में झारखंड में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार आने का अनुमान लगाया गया है. पीपुल्स पल्स एजेंसी ने एग्जिट पोल में कुछ इसी तरह की भविष्यवाणी है. पीपुल्स पल्स के अनुसार, एनडीए की 44-53 सीटें आ सकती हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के 25-37 सीटों पर सिमटने का अनुमान लगाया गया है.

 

मैट्रिज सर्वे एजेंसी के मुताबिक़, झारखंड में बीजेपी की 42-47 सीटें आ रही हैं. वहीं इंडिया गठबंधन 25-30 सीटें जीत सकती हैं. जेवीसी और पोल ऑफ पोल्स ने भी झारखंड में एनडीए की सरकार बनने का अनुमान लगाया है. सी-वोटर ने 61 सीटों का सर्वे जारी किया है. सर्वे में कड़ी टक्कर वालीं 20 सीटों को शामिल नहीं किया गया है. झारखंड में 61 सीटों में से एनडीए को 34 सीटें आने का अनुमान है. वहीं इंडिया गठबंधन की 26 सीटें आने का अनुमान है. अन्य को 1 सीटें मिल सकती हैं.

कड़ी टक्कर वाली 20 सीटें झारखंड में सरकार बनाने में निर्णायक साबित हो सकती हैं. अगर ये 20 सीटें एनडीए को मिलती हैं तो झारखंड में एनडीए की सरकार बन जाएगी. अगर ये 20 सीटें इंडिया अलायंस के खाते में जाती हैं तो उनकी सीटें 46 हो जाएंगी. इस तरह इंडिया गठबंधन दोबारा राज्य में सरकार बना पाएगी. झारखंड में सत्ता की चाबी किसे मिलेगी? ये 20 सीटें हीं झारखंड का भविष्य तय करेंगी. 

यूपी उपचुनाव में कौन मारेगा बाज़ी?

झारखंड और महाराष्ट्र के अलावा उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हुए. इन सीटों को लेकर एग्जिट पोल भी आ गए हैं. जेवीसी के एग्जिट पोल में यूपी उपचुनाव में कमल खिलने की भविष्यवाणी की है. जेवीसी के मुताबिक़, 6 सीटों पर बीजेपी की जीत हो रही हैं. वहीं 3 सीटें सपा जीतेगी.

यूपी उपचुनाव को लेकर मैट्रिज सर्वे एजेंसी का भी एग्जिट पोल आया है. मैट्रिज के मुताबिक़, यूपी उपचुनाव में 9 सीटों में से 7 सीटें बीजेपी जीतेगी और सपा सिर्फ 2 सीटें ही जीत पाएगी. यूपी उपचुनाव का रिज़ल्ट भी 23 नवंबर को आएगा.

Read more!

RECOMMENDED