उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी. जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. इसके लिए गजट नोटिफिकेशन 10 जनवरी को जारी होगा. जबकि नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 17 जनवरी है. नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की तारीख 18 जनवरी है. पर्चा वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है.
चुनाव प्रक्रिया | तारीख |
गजट नोटिफिकेशन | 10 जनवरी |
नामांकन की आखिरी तारीख | 17 जनवरी |
स्क्रूटनी की तारीख | 18 जनवरी |
पर्चा वापसी की आखिरी तारीख | 20 जनवरी |
वोटिंग | 5 फरवरी |
नतीजे | 8 फरवरी |
कैसे खाली हुई थी सीट-
मिल्कीपुर विधानसभा सीट अवधेश प्रसाद के इस्तीफे से खाली हुई थी. अवधेश प्रसाद समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए थे. उसके बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. हाल ही यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. लेकिन मिल्कीपुर सीट का मामला कोर्ट में होने के कारण चुनाव नहीं हो पाया था.
समाजवादी पार्टी ने अजीत को दिया टिकट-
समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत पर भरोसा जताया है. पार्टी अजीत को उम्मीदवार जताया है. हालांकि अब तक भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन बीजेपी चुनाव की तैयारी में जुट गई है. समाजवादी पार्टी की तरफ से पूर्व विधायक और मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद ने खुद कमान संभाली है.
बीजेपी ने दी 6 मंत्रियों को जिम्मेदारी-
इस सीट पर बीजेपी ने प्रचार के लिए 6 मंत्रियों की टीम बनाई है. इसमें सूर्यप्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, जेपीएस राठौर, डॉ. दयाशंकर मिश्रा दयालु, मयंकेश्वर शरण सिंह और सतीश शर्मा शामिल हैं. इस टीम की अगुवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.
बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए माइक्रो मैनेजमेंट की रणनीति अपनाई है. जिसमें बूथ स्तर पर टोली बनाकर जनता से सीधा संवाद और जनसंपर्क करने पर जोर दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे हर बूथ से लेकर गांव-गांव जाकर जनता से संवाद और संपर्क करें और सरकार की नीतियों के बारे में समझाएं.
ये भी पढ़ें: