Milkipur Bypoll 2025: मिल्कीपुर में योगी की दहाड़, बीजेपी की जीत का दावा, अखिलेश यादव ने एक्स पर क्या लिखा?

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है. एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली की तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हमलावर हैं. दोनों तरफ से बयानबाजी हो रही है. दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.

CM Yogi Adityanath
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव पर सभी की निगाहें गड़ी हैं. बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. बीजेपी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और एक नया नारा दिया. उन्होंने कहा कि 'ना जातिवाद, ना परिवारवाद.. इस बार सिर्फ राष्ट्रवाद'. उन्होंने नाबालिक बच्ची से रेप के आरोपी सपा नेता मोहित खान के मुद्दे पर भी पार्टी को जमकर घेरा गया.

मिल्कीपुर में बीजेपी की जीत का दावा-
उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने  कहा कि आज की यह रैली मिल्कीपुर की जीत को सुनिश्चित करती है. आज की उमड़ी इस जनसभा ने तय कर दिया कि कैसे इस बार जीत का बड़ा मार्जिन होने जा रहा है. जनता 2024 में जो भूल कर चुकी है, वह दोहराने वाली नहीं है. जबकि दूसरी तरफ दयाशंकर मिश्रा दयालु ने अखिलेश यादव के एक्स पर लिखे गए पोस्ट पर कहा कि अखिलेश जी तो हर चीज का विरोध करते हैं, चाहे वह अयोध्या का राम मंदिर हो, प्रयागराज का दिव्य भाव महाकुंभ हो, उनको सिर्फ विरोध के राजनीति आती है. आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा था कि मथुरा में गुजरती यमुना में आचमन करके दिखाएं.

जातिगत समीकरण साधने में जुटी बीजेपी-
सीएम योगी ने रैली से मिल्कीपुर में जातिगत समीकरण को जहां साधने की कोशिश की है, वहीं दूसरी तरफ पार्टी के स्थानीय नेताओं के विरोध को भी खत्म किया है. मंच पर जहां एक तरफ मिल्कीपुर से पूर्व विधायक और इस बार टिकट के प्रबल दावेदार बाबा गोरखनाथ नजर आए, तो दूसरी तरफ ब्राह्मण वोट बैंक का चेहरा कहे जाने वाले पूर्व विधायक खब्बू तिवारी भी दिखाई पड़े.

ब्राह्मणों की नाराजगी पर बीजेपी के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. बीजेपी सिर्फ विकास की राजनीति करती है. समाज का हर वर्ग बीजेपी के साथ है. योगी जी की रैली के बाद बीजेपी की जीत निश्चित है.

योगी आदित्यनाथ की जनसभा में आए भाजपा कार्यकर्ता भी कह रहे हैं कि 2024 में जो गलती हुई, इस बार नहीं दोहराएंगे. अयोध्या वालों को देश और दुनिया में गद्दार कहा गया. लेकिन हम वफादार हैं और वफादार होकर दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED