Punjab Chunav Results 2022: पंजाब में AAP की बल्ले-बल्ले...आज इस्तीफा सौंप सकते हैं चन्नी

Punjab Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates: पंजाब व‍िधानसभा की 117 सीटों के ल‍िए 20 फरवरी को वोट डाले गए. 2.14 करोड़ से अधिक मतदाताओं वाले इस राज्य में करीब 72 फीसदी वोट‍िंग हुई. यह पिछले तीन विधानसभा चुनावों की तुलना में सबसे कम मतदान प्रतिशत है. इन चुनावों में अब तक के सबसे ज्यादा 1,304 उम्मीदवार मैदान में थे.

BHAGWANT MANN AND ARVIND KEJRIWAL
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST
  • सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव हार गए
  • पूर्व सीएम कैप्टन अमर‍िंदर स‍िंंह को भी हार मिली है
  • नवजोत सिंह सिद्धू की भी हार हुई है

पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत हासिल की है और सरकार बनाने जा रही है. धुरी से आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी की लहर सभी पार्टियां उड़ गई हैं. कांग्रेस और अकाली दल के बड़े-बड़े नेता चुनाव हार गए हैं. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह चुनाव हार गए हैं. अकाली दल के संरक्षक और सबसे बुजुर्ग नेता प्रकाश सिंह बादल भी अपनी सीट हार गए हैं.

 

AAP की लहर में बह गए दिग्गज-

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं. सीएम चन्नी को भदौर और चमकौर साहिब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने मात दी है. चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से लगातार तीन बार विधायक बने थे, लेकिन इसबार चुनाव हार गए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया को आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवन ज्योत ने मात दी है. अकाली दल के सबसे बुजुर्ग नेता और पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल भी लंबी सीट से चुनाव हार गए हैं. उधर, पटियाल से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजीतपाल सिंह ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को हराया. मोगा से एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद हार गई हैं.

आज इस्तीफा सौंप सकते हैं सीएम चन्नी-

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. आज साढ़े 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक के बाद मंत्रियों के साथ सीएम चन्नी राज्यपाल को इस्तीफा सौंप सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED