ये महिला अनोखे अंदाज में कर रही हैं जागरूक, वैलेंटाइन डे पर देश से मोहब्बत करने और वोट डालने का दे रही हैं संदेश

मुरादाबाद की रहने वाली रितु नारंग लोगों को वोट देने के लिए जागरूक कर रही हैं. जब से चुनावों की तारीखों का ऐलान हुआ है तब से वे करीब 2 लाख लोगों को वोट डालने के लिए शपथ दिला चुकी हैं. वे आम जन को वोट (Voting) का प्रयोग और इसकी अहमियत सभी को बता रही हैं.

रितु नारंग अब तक 2 लाख लोगों को दिला चुकी हैं शपथ
वरुण सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • करीब 2 लाख लोगों को दिला चुकी हैं वोट की शपथ
  • वैलेंटाइन डे और इलेक्शन की तारिख जोड़कर कर रही हैं जागरूक

इलेक्शन के समय चुनाव आयोग (Election Commission) की कोशिश ये ही रहती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने मत का प्रयोग करने जाएं. चुनाव में अपने वोट का प्रयोग हर कोई करे, इसको लेकर चुनाव आयोग लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग सहभागी बने इसकी मुहिम चला रहे हैं. रितु नारंग भी उन्हीं में से एक हैं.

चुनाव छुट्टी का दिन नहीं बल्कि त्योहार है

करीब 2 लाख लोगों को दिला चुकी हैं वोट की शपथ 

मुरादाबाद की रहने वाली रितु नारंग लोगों को वोट देने के लिए जागरूक कर रही हैं. जब से चुनावों की तारीखों का ऐलान हुआ है तब से वे करीब 2 लाख लोगों को वोट डालने के लिए शपथ दिला चुकी हैं. वे आम जन को वोट (Voting) का प्रयोग और इसकी अहमियत सभी को बता रही हैं.

रितु नारंग

रितु नारंग कहती हैं, “ये काम मैंने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी किया था. मेरी यही कोशिश है कि आम जन ये समझे कि चुनाव छुट्टी का दिन नहीं बल्कि त्योहार है. इसे सबको मनाना चाहिये.” 

वैलेंटाइन डे और इलेक्शन की तारिख जोड़कर कर रही हैं जागरूक 

रितु नारंग मुरादाबाद की 6 विधानसभा सीट पर जाकर लोगों से मिल रही हैं. वे अपने ही अलग अंदाज में वैलेंटाइन डे और इलेक्शन की तारिख को जोड़ते हुए, लोगों को जागरूक कर रही हैं. 

2 लाख लोगों को दिला चुकी है शपथ

बता दें, मुरादाबाद विधानसभा क्षेत्र में 14 फरवरी को चुनाव होने हैं. अपने वोट का प्रयोग सभी करें इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये सोशल मीडिया पर भी प्रचार किया जा रहा है. वहीं रितु नारंग जैसे शहर के लोगों के  जरिये भी ये प्रचार जोरों- शोरों से चल रहा है.  


 

Read more!

RECOMMENDED