Sikkim: इतिहास रचेगा सिक्किम! विधानसभा में विपक्ष का नहीं होगा कोई MLA, सभी 32 विधायकों का सरकार को मिलेगा समर्थन, पूरी कहानी जानिए

सिक्किम इतिहास रचने जा रहा है. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब किसी विधानसभा में एक भी विधायक विपक्ष का नहीं होगा. मौजूदा समय में सिक्किम विधानसभा की 32 सीटों में से 30 सीटों पर सत्ता पक्ष का कब्जा है. जबकि 2 सीटों पर उपचुनाव में सत्ता पक्ष की निर्विरोध जीत तय हो गई है.

CM Prem Singh Tamang (Photo/Twitter)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

लोकतंत्र में हमेशा विपक्ष की भूमिका अहम होती है. सरकार के कामकाज पर नजर रखने के लिए एक सशक्त विपक्ष की जरूरत होती है. लेकिन सोचिए, अगर किसी सदन में कोई विपक्ष ही ना हो तो क्या होगा? ऐसा ही होने जा रहा है कि सिक्किम विधानसभा में. अभी भी सिक्किम विधानसभा में कोई विपक्ष नहीं है. लेकिन कुछ दिनों बाद सिक्किम विधानसभा की सभी सीटों पर सत्ता पक्ष के विधायक होंगे. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

32 सीटों वाले विधानसभा में 30 विधाायकों का सरकार को समर्थन है. जबकि 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में सत्ता पक्ष की निर्विरोध जीत तय हो गई है. चलिए आपको इतिहास रचने जा रहे सिक्किम विधानसभा का पूरा समीकरण बताते हैं.

विधानसभा की मौजूदा स्थिति-
विधानसभा चुनाव में सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से 31 सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने दर्ज की थी. एक सीट पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) को जीत मिली है. एसडीएफ के तेनजिंग नोरबू लामथा विधायक चुने गए हैं. लेकिन बाद में एसडीएफ के इकलौते विधायक ने सरकार को समर्थन दे दिया.

चुनाव के बाद दो विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसलिए मौजूदा समय में विधानसभा की 2 सीटें खाली हैं और सदन में सरकार को 30 विधायकों का समर्थन है. खाली सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.

2 सीटों पर सत्ता पक्ष की जीत का रास्ता साफ-
जिन 2 सीटों पर उपचुनाव होने थे, उसपर सत्ता पक्ष की जीत का रास्ता साफ हो गया है. इसमें विधानसभा की सोरेंग-चाकुंग सीट और नामची-सिंघीथांग सीट शामिल है. इन दोनों सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. इन दोनों सीटों पर कई नेताओं ने नामांकन दाखिल किया था. लेकिन कई नेताओं को नामांकन खारिज हो गए. जबकि पवन कुमार चामलिंग की अगुवाई वाली एसडीएफ के उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इस तरह से सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार आदित्य गोले और सतीश चंद्र राय की निर्विरोध जीत तय हो गई है.

कैसे खाली हुई 2 सीटें-
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने 2 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था. दोनों सीटों पर उनकी जीत हुई थी. बाद में उन्होंने रेनॉक सीट अपने पास रखी और सोरेंग-चाकुंग सीट छोड़ दी. इसलिए इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इसके अलावा सीएम तमांग की पत्नी कृष्णा कुमारी राय ने नामची-सिंघीथांग सीट से जीत हासिल की थी. उन्होंने भी अपनी सीट छोड़ दी. इस तरह से उस सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED