Up Bypoll Election Results 2024: यूपी उपचुनाव में कुछ सीटों पर BSP से आगे Azad Samaj Party, चंद्रशेखर का बढ़ रहा है दायरा, क्या मायावती को है खतरा?

Up Bypoll Election Results 2024: 9 सीटों पर हुए यूपी उपचुनाव के रिजल्ट (Up Bypoll Election Results 2024) आ गए है. 7 सीटों पर एनडीए (NDA) की जीत हुई है. वहीं सपा (Samajwadi Party) सिर्फ दो सीटें जीत पाई है. उपचुनाव में बसपा (Bahujan Samaj Party BSP) का हाल खराब रहा. कहीं 1099 वोट मिले तो कहीं सिर्फ 1410 वोट मिले.

Up By Poll Election 2024 (Photo Credit: India Today)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST
  • यूपी उपचुनाव में बीजेपी ने बढ़त बनाई
  • सपा सिर्फ दो सीटें ही जीत पाई

Up Bypoll Election Results 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों (Up Bypoll Election Results 2024) पर उपचुनाव हुए थे. इन सभी सीटों पर नतीजे आ गए हैं. यूपी उपचुनाव में बीजेपी और सपा (BJP vs SP) के बीच सीधी टक्कर थी. यूपी उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. बीजेपी ने 6 सीटें जीती हैं. एक सीट रालोद (RLD) ने तो वहीं सपा के खाते में सिर्फ दो ही सीटें आईं हैं.

यूपी उपचुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सीधी लड़ाई थी. बीजेपी के साथ रालोद भी चुनावी मैदान में थी. कांग्रेस (Congress) ने उपचुनाव के लिए अपना एक भी उम्मीदवार नहीं उतारा था. इसके अलावा बसपा (BSP) ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.

चन्द्रशेखर (Chandreshekhar Azad Ravan) ने आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) से कई प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था. यूपी उपचुनाव के नतीजों में दोनों ही पार्टियों को एक भी सीट नहीं मिली है लेकिन बसपा का प्रभाव कम होता दिखाई दे रहा है. वहीं चन्द्रशेखर की आजाद समाज पार्टी का दायरा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. आइए सभी सीटों पर बसपा और आजाद पार्टी की स्थिति पर नजर डाल लेते हैं.

1. मीरापुर सीट
मीरापुर सीट पर रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल की जीत हुई है. वहीं सुंबुल राना दूसरे नंबर पर रही. इस सीट पर आजाद समाज पार्टी तीसरे नंबर पर रही. आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार जाहिद हुसैन को 22161 वोट मिले. वहीं बसपा प्रत्याशी शाहनजर को सिर्फ 3248 वोट मिले.

2. कुंदरकी में बसपा पीछे
कुंदरकी सीट पर भी बसपा आजाद समाज पार्टी से पीछे रही. आजाद समाज पार्टी के चांद बाबू  तीसरे नंबर पर रहे. उनको 14201 वोट मिले. वहीं बसपा प्रत्याशी रफातुल्ला को 1099 वोट ही मिले. इस सीट पर बीजेपी के रामवीर सिंह की जीत हुई.

3. गाजियाबाद का हाल?
गाजियाबाद सीट पर भाजपा उम्मीदवार संजीव शर्मी की जीत हुई. सपा प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे. इस सीट पर बसपा आजाद पार्टी से आगे रही. बसपा प्रत्याशी परमानंद गर्ग 10736 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. आजाद पार्टी के उम्मीदवार पांचवें नंबर पर रहे.

4. खैर में बसपा आगे
खैर सीट पर भी बसपा आगे रही. बसपा उम्मीदवार पहल सिंह तीसरे नंबर पर रहे. आजाद समाज पार्टी से नितिन कुमार चोटेल चौथे पायदान पर रहे. इस सीट पर बीजेपी के सुरेन्दर दिलेर को जीत मिली.

5. करहल में कौन आगे?
करहल सीट से सपा उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह की जीत हुई. बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह रहे. बसपा के उम्मीदवार अवनीश कुमार शाक्य को सिर्फ 8409 वोट मिले. हालांकि, बसपा उम्मीदवार को आजाद पार्टी से ज्यादा वोट मिले. आजाद पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप को सिर्फ 2499 वोट मिले.

6. सीसामऊ सीट
सीसामऊ सीट पर आजाद समाज पार्टी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था. बसपा उम्मीदवार वीरेन्द्र कुमार को सिर्फ 1410 वोट मिले. सीसामऊ सीट पर सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी की जीत हुई.

7. फूलपुर में बसपा की स्थिति?
फूलपुर सीट पर बीजेपी के दीपक पटेल जीते हैं. तीसरे नंबर पर बसपा के जितेन्द्र कुमार सिंह रहे. इस सीट पर चौथे नंबर पर आजाद पार्टी के साहिद खान रहे. साहिद खान को 4449 वोट मिले.

8. कटेहरी उपचुनाव
कटेहरी उपचुनाव में भी बसपा आजाद समाज पार्टी से आगे रही है. बसपा प्रत्याशी अमित वर्मा तीसरे नंबर पर रहे. वहीं आजाद पार्टी के राजेश कुमार को सिर्फ 5152 वोट मिले. इस सीट पर भाजपा के धर्मराज निषाद की जीत हुई है.

9. मझवां में किसका पलड़ा भारी?
मझवां उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य ने सपा को पटखनी दी है. सपा की ज्योति बंद की हार हुई है. वहीं बसपा के दीपक तिवारी तीसरे नंबर पर रहे. आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार शंभूनाथ को सिर्फ 3529 वोट मिले.

बसपा की जगह ले रही आजाद पार्टी?
ये कहना जल्दबाजी होगी कि चन्द्रशेखर की आजाद समाज पार्टी मायावती की बहुजन समाज पार्टी की जगह ले रही है. 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में दो सीटों पर आजाद समाज पार्टी बसपा से आगे रही है.

आजाद समाज पार्टी ज्यादातर सीटों पर काफी पीछे रही है. हालांकि, आजाद समाज पार्टी धीरे-धीरे अपना दायरा बढ़ा रही है. वहीं बसपा का प्रभाव कम होता दिखाई दे रहा है. उपचुनाव में बसपा को कहीं 1099 वोट तो कहीं सिर्फ 1410 वोट मिले हैं.  

Read more!

RECOMMENDED