US President Election 2024: अमेरिका को कब मिल जाएगा नया राष्ट्रपति? इस दिन शुरू होगी वोटिंग, किस दिन आएगा रिजल्ट, जानिए राष्ट्रपति चुनाव की हर जरूरी तारीख

US President Election 2024: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव 2025 (US President Election 2024) की वोटिंग है. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच राष्ट्रपति का मुकाबला है. इनमें से कोई एक अमेरिका का नया राष्ट्रपति बनेगा.

US President Election 2024 (Photo Credit: Getty Images)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST
  • अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग होगी
  • डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच मुकाबला है

US President Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US President Election 2024) अंतिम चरण में चल रहा है. कुछ दिन के बाद अमेरिका को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा. रिपब्लिक पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  चुनावी मैदान में हैं. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस (Kamala Harris) उम्मीदवार हैं.

डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस (Donald vs Kamala Harris) के बीच राष्ट्रपति का मुकाबला है. इनमें से कोई एक अमेरिका का नया राष्ट्रपति चुना जाएगा. 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के चुना होगा. उससे पहले ही 4.1 करोड़ अमेरिकी अपना वोट डाल चुके हैं.

5 नवंबर को अमेरिका में 244 मिलियन लोग राष्ट्रपति के लिए वोट कर सकते हैं. इस दिन राष्ट्रपति के साथ उप राष्ट्रपति के लिए भी वोटिंग होगी. डोनाल्ड ट्रंप के साथ वॉइस प्रेसीडेंट कैंडिडेट जेडी वेंस (JD Vince) है. वहीं उपराष्ट्रपति के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार टिम वॉल्ज (Tim Walz) हैं.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को हो जाएगा लेकिन नया राष्ट्रपति 20 जनवरी को शपथ लेगा. इस बीच राष्ट्रपति चुनाव में कई जरूरी चीजें होंगी. आइए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की हर जरूरी तारीख पर नजर डालते हैं.

नवंबर के पहले मंगलवार को वोटिंग
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हर चार साल में होते हैं. अमेरिका  में वोटिंग करने का दिन तय है. अमेरिकी संविधान के अनुसार, अमेरिका के लोग राष्ट्रपति के लिए नवंबर के पहले मंगलवार को वोटिंग करते हैं. 

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए बैलेट पेपर से वोटिंग होती है. 18 साल से ज्यादा उम्र के लिए मतदान में हिस्सा ले सकते हैं. इस चुनाव में जीतने वाला उम्मीदवार अमेरिका के व्हाइट हाउस से देश को चलाने का काम करता है. अमेरिका में एक व्यक्ति दो ही बार राष्ट्रपति बन सकता है.

इलेक्टोरल कॉलेज वोट
अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए इलेक्टोरल कॉलेज वोट बहुत जरूरी होते हैं. अमेरिका में लोग सीधे राष्ट्रपति को वोट नहीं करते हैं. अमेरिका में लोग राज्यों के निर्वाचकों को वोट करते हैं. पूरे अमेरिका में कुल 538 निर्वाचक हैं. ये निर्वाचक मिलकर इलेक्टोरल कॉलेज बनाते हैं.

अमेरिका के राज्यों में जनसंख्या के आधार पर निर्वाचक की संख्या तय होती है. जिन राज्यों में निर्वाचक ज्यादा होते हैं. चुनाव में उन राज्यों की अहमियत ज्यादा मानी जाती है. राष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार को 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की जरूरत होगी.

कब मिलेगा नया राष्ट्रपति?
17 दिसंबर 2024 को इलेक्टोरल कॉलेज के सभी निर्वाचक कोलंबिया जिले में मिलेंगे. ये सभी देश के नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को चुनेंगे. इसके बाद 25 दिसंबर को राष्ट्रपति के चुनावी वोट सीनेट प्रेसीडेंट को मिल जाएंगे.

6 जनवरी 2025 को कांग्रेस के संयुक्त सेशन में इलेक्टोरल कॉलेज वोट की काउंटिंग होगी. इसके बाद राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे की घोषणा कर दी जाएगी. सीनेट अध्यक्ष बताएंगे कि अमेरिका का राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति कौन होगा. 20 जनवरी को चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवार अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की शपथ लेंगे. चार साल तक ये लोग अमेरिका के लिए काम करेंगे.

Read more!

RECOMMENDED