राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आज यानी बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर रही है. चुनाव आयोग ने लगातार वोटरों की भागीदारी बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह की कोशिशें की हैं. अब दिल्ली के लोकप्रिय बाज़ारों ने भी लोगों को वोटिंग के लिए लुभाने की कोशिश में आकर्षक ऑफर देने शुरू कर दिए हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग बाजारों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोट देने वाले ग्राहकों को भारी छूट देने का ऐलान किया है. इस पहल की अगुवाई शहर के सबसे बड़े शॉपिंग केंद्रों में से एक सरोजिनी नगर मार्केट कर रहा है. मार्केट एसोसिएशन ने उन मतदाताओं को 10 से 40 प्रतिशत तक की छूट देने की बात कही है जिनकी उंगली पर मतदान की स्याही लगी होगी.
वोटरों के लिए डिस्काउंट
700 दुकानों की भागीदारी के साथ इस अभियान का मकसद दिल्ली के ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना है.
सरोजिनी मिनी मार्केट ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने इस स्कीम के बारे में कहा, "लोग जाकर ज्यादा से ज्यादा अपना वोट डालें. खास कर यूथ थोड़ा सक्रिय हो. हमारी लोकसभा में और नई दिल्ली विधानसभा में अमूमन देखा गया है 52 से 55 प्रतिशत वोट पड़ता है. इस बार उम्मीद है कि हमारे ऑफर से यूथ वोट डालने के लिए आकर्षित होगा."
उन्होंने कहा, "दिल्ली के किसी भी कोने में रहने वाला व्यक्ति वोट डालकर आता है और इंक दिखाता है तो उसे हम 10 से 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट देंगे."
सैलून भी आए मुहीम में साथ
सरोजिनी नगर के अलावा दिल्ली के सैलून और ब्यूटी पार्लर भी इस पहल का हिस्सा हैं. वे मतदाताओं के लिए विभिन्न सेवाओं पर 30 से 50 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं. दिल्ली के 500 से ज्यादा सैलून में यह खास ऑफर मतदान के अगले दिन यानी छह फरवरी को उपलब्ध होगा.
चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा, "कल दिल्ली में चुनाव है. इसको लेकर चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने दिल्ली के बड़े सैलून और ब्यूटी पॉर्लर में सीटीआई की मेकअप एंड ब्यूटी काउंसिल के सदस्यों से बात की. सब ने वोटरों को डिस्काउंट देने का निर्णय लिया है."
उन्होंने कहा, "जो लोग पांच फरवरी को मतदान करेंगे और छह फरवरी को दिल्ली के सैलून और ब्यूटी पॉर्लर में उंगली की स्याही दिखाकर ब्यूटी सर्विसेज लेंगे, मेकअप, डीटेन फेशियल, शेविंग और कटिंग जैसी तमाम तरह की ब्यूटी सर्विसेज लेंगे उन्हें 30 से लेकर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिल्ली के पॉर्लर में दिया जाएगा."
गोयल ने बताया कि दिल्ली के लगभग 500 ब्यूटी पॉर्लर और सैलून में ये सुविधा मिलेगी. दुकानें, रेस्तरां, होटल, मॉल और कॉफी शॉप सहित कई और व्यवसाय भी अलग-अलग तरह की छूट की पेशकश कर रहे हैं. दिल्ली में बुधवार यानी पांच फरवरी को मतदान होना है. नतीजों का ऐलान आठ फरवरी को होगा.