हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में बीजेपी और हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया गया है. दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत मिलती दिख रही है. गुजरात में भी AAP का खाता खुल सकता है. एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में आम आदमी पार्टी को 9 से 21 सीटें मिल सकती हैं. अगर आम आदमी पार्टी गुजरात में दो सीटें भी जीत जाती है तो उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल सकता है.
AAP को मिल जाएगा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा-
किसी भी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी होता है. पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. गोवा विधानसभा चुनाव में AAP ने 6.8 फीसदी वोट हासिल किया था. इसके बाद गोवा में आम आदमी पार्टी एक मान्यता प्राप्त पार्टी बन गई. ऐसे में एक एक और राज्य में अरविंद केजरीवाल की पार्टी को मान्यता मिल जाती है तो आधिकारिक तौर पर उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा. इस तरह से अगर गुजरात में AAP को सिर्फ 2 सीटें मिल जाती हैं तो वो राष्ट्रीय पार्टी बन सकती है.
राष्ट्रीय पार्टी बनने की शर्तें-
राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए कुछ नियम और मापदंड है. अगर कोई भी पार्टी इन नियमों का पालन करती है और मापदंड को पूरा करती है तो निर्वाचन आयोग उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देता है. राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए कई शर्तें होती हैं. जिसमें से कम से कम एक शर्त को पूरा करना अनिवार्य होता है. चलिए आपको बताते हैं कि राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए क्या शर्तें होती हैं.
स्टेट पार्टी का दर्जा कैसे मिलता है-
राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए एक शर्त 4 राज्यों में क्षेत्रीय दल का दर्जा प्राप्त करना भी है. लेकिन स्टेट पार्टी का दर्ज कैसे मिलता है? इसके लिए क्या शर्तें हैं? तो चलिए आपको बताते हैं कि क्षेत्रीय पार्टी बनने के लिए क्या-क्या शर्तें हैं.
देश में कितने राष्ट्रीय दल हैं-
देश में 8 दलों को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त है. इसमें बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी, टीएमसी, एनसीपी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) और एनपीपी शामिल है. नेशनल पीपुल्स पार्टी यानी एनपीपी को सबसे आखिरी में साल 2019 में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला है.
ये भी पढ़ें: