Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में दिखी गलाकाट प्रतियोगिता! MVA या महायुती, किसकी बनेगी सरकार.... जानिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े

सी-वोटर ने अपने एग्जिट पोल में 54,555 लोगों से बात की है. इस सैंपल साइज के आधार पर सभी 288 सीटों के नतीजों का अनुमान लगाया गया है. एग्जिट पोल के अनुसार 227 सीटों के नतीजे स्पष्ट हैं जबकि 61 सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

Maharashtra Exit Poll
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Elections 2024) के नतीजे सामने आने से दो दिन पहले गुरुवार को सी-वोटर का एग्जिट पोल सामने आ गया है. यह एग्जिट पोल बेहद दिलचस्प है क्योंकि इसने राज्य की सभी 288 सीटों को लेकर दावा नहीं किया है. बल्कि इसमें बताया गया है कि महाराष्ट्र की कम से कम 61 सीटों पर महाविकास अघाड़ी (MVA/INDIA Bloc) और महायुति (NDA) के बीच कांटे की टक्कर है. 

क्या कहते हैं एग्जिट पोल?
सी-वोटर ने अपने एग्जिट पोल में 54,555 लोगों से बात की है. यह पोल सभी 288 सीटों पर किया गया है. इस एग्जिट पोल के अनुसार महाविकास अघाड़ी को जहां 104 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं महायुति को 112 सीटें मिल रही हैं. अन्य के खाते में 11 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है. इसके बाद जो 61-65 सीटें बचती हैं, उन्हें लेकर कोई दावा नहीं किया गया है. 

क्षेत्रवार तरीके से क्या कहता है एग्जिट पोल?
अगर क्षेत्रों के हिसाब से बात करें तो सी-वोटर सर्वे को छह हिस्सों में बांटा जा सकता है. पहला विदर्भ, दूसरा मराठवाड़ा, तीसरा उत्तर महाराष्ट्र, चौथा ठाणे-कोंकण सीट, पांचवां मुंबई रीजन सीट और छठा पश्चिमी महाराष्ट्र. एग्जिट पोल के अनुसार विदर्भ की 60 सीटों में से 18 एनडीए की झोली में जा रही हैं, जबकि 23 महाविकास अघाड़ी जीत रही है. तीन सीटें अन्य उम्मीदवार जीत रहे हैं. कांटे की टक्कर 16 सीटों पर है.
 

बात करें मराठवाड़ा सीट की तो यहां की 47 सीटों में से 14 एनडीए उर्फ महायुति जीत रही है. इंडिया ब्लॉक उर्फ महाविकास अघाड़ी के पास 20 सीटें जा रही हैं. जबकि 13 पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
 

इसके उलट उत्तर महाराष्ट्र में 36 सीटों में से 18 पर महायुति बाजी मार रही है. महाविकास अघाड़ी को सिर्फ नौ सीटों मिल रही हैं जबकि एक सीट अन्य के पाले में जा रही है. आठ सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

ठाणे-कोंकण सीट की 39 सीटों में महायुति 20 पर काबिज़ हो रही है. महाविकास अघाड़ी को आठ पर सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं जबकि दो सीटें अन्य के पक्ष में जा रही हैं. नौ सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
 

मुंबई रीजन की 36 सीटों में से 17 महायुति जीत रही है. महाविकास अघाड़ी 10 जबकि अन्य एक सीट पर विजय हासिल कर रहे हैं. कांटे की टक्कर आठ सीटों पर है.

महाराष्ट्र के सबसे अहम क्षेत्र पश्चिम महाराष्ट्र की 70 सीटों में से 34 पर महाविकास अघाड़ी का गलबा है. महायुति को यहां फिलहाल सिर्फ 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. बची हुई 11 सीटों पर कुछ भी कहना फिलहाल मुश्किल है. 

ये सीटें कौनसी पार्टी जीतेगी, इसका पता शुक्रवार को नतीजे आने पर चल जाएगा. फिलहाल एग्जिट पोल ने महाराष्ट्र की चुनावी रणभूमि के नतीजों को और पेचीदा बना दिया है.

Read more!

RECOMMENDED