आज भी यूपी में दिग्गजों के प्रचार का हल्लाबोल है.सबसे पहले बात गृह मंत्री अमित शाह के प्रचार की.अमित शाह ने गाजियाबाद में एक रैली को संबोधित किया.उन्होंने कहा कि 2022 का चुनाव माफिया राज का संपूर्ण सफाया करने लिए होगा.सपा सरकार के दौरान गुंडाराज पर उन्होंने अखिलेश को जमकर घेरा और साफ तौर पर कहा कि अगर वोट देने में हुई चूक तो गुंडे विधानसभा पहुंच जाएंगे.
Amit Shah addressed a rally in Ghaziabad. He said that the 2022 elections will be for the complete elimination of Mafia Raj. Watch the video to know more.