उत्तर प्रदेश में आज पांचवे दौर की वोटिंग जारी है. 12 जिलों की 61 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 46 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. तो बंपर वोटिंग के मामले में अब तक अयोध्या और चित्रकूट में वोटिंग परसेंटेज का आंक़ड़ा 50 फीसदी के पार हो चुका है. बाकि जिलों में 45 से 50 फीसदी के बीच मतदान हुआ है. शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी.खास बात ये है कि आज योगी सरकार से 6 मंत्रियों की किस्मत का फैसला भी EVM में कैद हो रहा है. इन मंत्रियों में 3 प्रयाजराज से जुड़े हैं . सिराथू सीट से योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मैदान में हैं तो प्रयागराज पश्चिम से खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह मैदान में हैं. देखें वीडियो.
The fifth round of voting is going on in Uttar Pradesh today. More than 46 percent voting has been done till 3 pm in 61 seats in 12 districts. The figure of voting percentage in Ayodhya and Chitrakoot has crossed 50 percent till now. In the rest of the districts, between 45 and 50 percent of the voting. Voting will continue till 6 pm. Watch the video to know more about the story.