UP Election updates: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर सदर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. योगी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. योगी के नामांकन के वक्त देश के गृहमंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद होंगे. गोरखपुर सदर सीट पर करीब 4 लाख 50 हजार वोटर हैं. जिनमें सबसे अधिक कायस्थ वोटर की संख्या है. कहा जाता है कि यहां वोटर जाति नहीं बल्कि योगी के नाम पर वोट देते हैं. इधर यूपी में बीजेपी को तीन सौ से ज्यादा सीट दिलाने के लक्ष्य के साथ योगी लगातार धुआंधार प्रचार में व्यस्त हैं. देखें यूपी चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर.
UP Election updates: The stage is set for Assembly elections in Uttar Pradesh. Chief Minister Yogi Adityanath will file his nomination papers for the Gorakhpur Urban seat today. Watch this episode to know all major updates on UP election.