उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की 10 मार्च को मतगणना होनी है, लेकिन काउंटिंग से ठीक पहले प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. दरअसल प्रदेश में ईवीएम को लेकर हंगामा मच गया है. विपक्ष ने ईवीएम बदलने का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से मतगणना केंद्रों पर नजर रखने की अपील की है. कई जगह पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर अपना डेरा डाल दिया है. समाजवादी पार्टी की EVM में गड़बड़ी की आशंका पर बीजेपी का कहना है कि समाजवादी पार्टी बेवजह का भ्रम, आशंका और अफवाह फैला रही है. दोनों पार्टी के नेताओं के बीच जमकर वार-पलटवार हो रहा है. देखें किसने क्या कहा.
Two days ahead of the counting of votes in Uttar Pradesh, a row over EVM has erupted in the state. SP and BSP party workers have camped outside strong rooms and are keeping an eye on EVMs. SP and BJP leaders are attacking each other on this issue. Watch.