देश में अभी लोकसभा चुनाव करवाए जा रहे हैं. मतदान को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग से लेकर तमाम संस्थाएं तरह तरह के प्रयास करती नजर आ रही हैं. ऐसे में नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल का वोटिंग को लेकर जारी सर्कुलर भी चर्चा में है. नोएडा के कोठारी इंटरनेशनल स्कूल ने वोटिंग को लेकर अपने नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्टूडेंट्स को एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में कहा गया है कि ऐसे स्टूडेंट्स को रिपोर्ट कार्ड में सामाजिक जिम्मेदारी और वर्क एजुकेशन में A ग्रेड मिलेगा जिनके माता-पिता लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. नोएडा के सेक्टर 50 में स्थित कोठारी इंटरनेशनल स्कूल प्रशासन ने बताया कि मतदान को बढ़ावा देने के लिए ये सर्कुलर जारी किया गया है. इस सर्कुलर में कहा गया है कि बच्चे बड़ों को देखकर सीखते हैं और वे इस तरह से भविष्य में बड़े होकर वोटिंग की अहमियत को समझेंगे.
In this Video, Lok Sabha elections are currently being conducted in the country. Starting from the Election Commission, various organizations are seen making various efforts to promote voting. In such a situation, the circular issued by a private school in Noida regarding voting is also in discussion. Kothari International School, Noida has issued a circular to all its students from nursery to 12th regarding voting.