पंजाब के सबसे अमीर प्रत्याशी का नाम है कुलवंत सिंह, जो पंजाब के जाने-माने बिजनेसमैन, जिनका सियासी सफर अकाली दल के साथ शुरू हुआ था, लेकिन इस बार इन्होने आम आदमी पार्टी का झाड़ू उठा लिया, मोहाली से किस्मत आजमा रहे हैं. ये मोहाली के जिस इलाके में प्रचार करने जाते हैं, वहां इनसे पहले इनकी रईसी के किस्से पहुंच जाते हैं, चलिए मिलाते हैं पंजाब के आम आदमी पार्टी के सबसे खास नेता से.
A well-known businessman Kulwant Singh is the richest candidate of Punjab, whose political journey started with the Akali Dal. Watch the video to know more information.