राज्य में पांचवे चरण के लिए मतदान हो रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी मतदान से पहले पूजा-अर्चना करने मंदिर गए, फिर ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पहुंचे, जहां उनके साथ उनकी बेटी भी साथ थी, जिन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा किया. वोटिंग के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 1996 में जब भाजपा-सपा की सरकार बनी थी तो उस समय 21 मंत्री माफिया थे.
Voting is going on in the state for the fifth phase. Senior Congress leader Pramod Tiwari went to the temple to offer prayers before voting, then reached the Jwala Devi Saraswati Vidya Mandir Inter College polling booth, where he was accompanied by his daughter, who claimed victory for the Congress.