यूपी में शानदार जीत के बाद अब सबकी निगाहें इस बात पर टिक गई हैं कि योगी कैबिनेट कैसी होगी..कैबिनेट में कौन-कौन नया चेहरा होगा और किसकी छुट्टी हो जाएगी.लखनऊ से दिल्ली तक लगातार मंथन हो रहा है..एक बात साफ है कि योगी कैबिनेट में दागदारों के लिए कोई जगह नहीं होगी.जातीय संतुलन दिखेगा तो 2024 की तैयारी भी दिखेगी. देखें वीडियो.
After the victory in UP, all eyes are now fixed on how the Yogi cabinet will be. That there will be no place for the corrupt in the Yogi cabinet. Watch the video.