मनोरंजन

Top 5 Horror Comedy Films of 2024: डर के साथ छूट जाएगी हंसी..... हंसते-हंसते निकल जाएंगे आंसू.... ये हैं 2024 की टॉप 5 हॉरर कॉमेडी फिल्में

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2024,
  • Updated 2:30 PM IST
1/6

हॉरर मूवी देखना तो सबको पसंद है. लेकिन अगर इसमें कॉमेडी का तड़का लग जाए तो मानो सोने पे सुहागा हो जाए. साल 2024 हॉरर कॉमेडी फिल्मों का साल रहा है. इस साल हॉरर-कॉमेडी फिल्मों ने न सिर्फ दर्शकों को डराया, बल्कि हंसा-हंसा कर लोटपोट भी किया. इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस में इन फिल्मों ने छप्पड़फाड़ कमाई भी की. अगर आप भी कॉमेडी और हॉरर फिल्म का मजा एक साथ लेना चाहते हैं तो चलिए आपको परफेक्ट 2024 की हॉरर कॉमेडी के बारे में बताते हैं. (Photo/Unsplash)

2/6

स्त्री 2 (Stree 2): श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की यह फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया था. दर्शकों के बीच यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई थी. यही कारण है 50 करोड़ में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइज 840 करोड़ का कलेक्शन किया था. बता दें कि यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई स्त्री का सीक्वल था. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी आएगा. (Photo/Wiki)

3/6

मुंज्या (Munjya): फिल्म मुंज्या हॉरर और कॉमेडी का मजेदार कॉम्बिनेशन है. फिल्म में कंप्यूटर की मदद से तैयार किया गया 'मुंज्या' किरदार पूरी कहानी में छाया रहता है. ग्राफिक्स, विजुअल इफेक्ट्स और एनिमेशन से तैयार किया गया यह किरदार दर्शकों के मन में शुरू से ही एक खौफ पैदा कर देता है. यह फिल्म हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का लगाती है. 25 करोड़ से कम बजट में बनी इस फिल्म ने 132.13 करोड़ रुपये की कमाई की थी. (Photo/Wiki)

4/6

भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3): कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को दर्शकों की ओर से खूब प्यार मिला. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने लोगों को डराने के साथ-साथ खूब हंसाया भी. करीब 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 421 करोड़ का कलेक्शन किया है. अब ये फिल्म 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. (Photo/Wiki)

5/6

काकुड़ा (Kakuda): काकुड़ा में सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन 'मुंज्या' और 'जोम्बिवली' जैसी हिट हॉरर कॉमेडी बनाने वाले आदित्य सरपोतदार ने किया है. इस लाइट कॉमेटी फिल्म को IMDb पर 10 में से 5.6 रेटिंग मिली थी. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर देखी जा सकती है. अगर आप हॉरर कॉमिडी फिल्म देखने के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी. (Photo/Wiki)

6/6

ओम भीम बुश (Om Bheem Bush): ओम भीम बुश एक तेलुगु फिल्म है. फिल्म में श्रीविष्णु, प्रियदर्शी, राहुल रामकृष्णन, प्रीति मुकुंदन, आयशा खान, श्रीकांत मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी एक छोटे से गाँव की है, जहां एक तांत्रिक अपने तांत्रिक शक्तियों से गांव वालों को डराता है और उनसे पैसे वसूलता है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. (Photo/Social Media)