मनोरंजन

IFFI 2021: इंडियन फिल्म फेस्टिवल का गोवा में धमाकेदार आगाज, तस्वीरों में देखिए समारोह की झलकियां

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 21 नवंबर 2021,
  • Updated 12:29 PM IST
1/5

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई के साथ प्रसून जोशी, मधुर भंडारकर, मौनी रॉय, और परिणीति चोपड़ा जैसी हस्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. 
 

2/5

इस मौके पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार का लक्ष्य क्षेत्रीय फिल्म समारोहों को बढ़ाकर भारत को कंटेंट क्रीएशन खासतौर पर क्षेत्रीय सिनेमा का पावरहाउस बनाना है. 

3/5

प्रसिद्ध अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी को 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2021 का पुरस्कार मिला. इससे पहले सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा की थी कि हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को इस साल इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

4/5

28 नवंबर तक चलने वाले इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय खंड में लगभग 73 देशों की 148 फिल्में शामिल होंगी. महोत्सव में लगभग 12 विश्व प्रीमियर, लगभग सात अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर, 26 एशिया प्रीमियर और लगभग 64 भारत प्रीमियर होंगे. 
 

5/5

समारोह में बॉलीवुड ग्लैमर का तड़का लगाते हुए, रणवीर सिंह ने पिछले पांच दशकों के हिट हिंदी ट्रैक "जिंदगी एक सफर", "प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया" जैसे गानों पर परफॉर्म किया. श्रद्धा कपूर ने "कर हर मैदान फतेह" और "बादल पे पांव हैं" जैसे गीतों पर भारतीय महिलाओं की शक्ति का प्रदर्शन किया. फिल्म "दबंग", "सुल्तान", "भारत" और "टाइगर जिंदा है" के हिट गानों पर सलमान खान के डांस ने उद्घाटन समारोह में चार चांद लगा दिए.