मनोरंजन

69th National Film Awards: आलिया, कृति को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड, दादा साहेब फाल्के लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार पाकर इमोशनल हुईं वहीदा रहमान

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • Updated 7:11 PM IST
1/9

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर्स को बधाई दी. कृति सेनन और आलिया भट्ट साड़ी में अवॉर्ड लेने पहुंची थीं. कृति ने अपनी फिल्म मिमी के लिए और आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता है.

2/9

'मिमी' के लिए एक्ट्रेस कृति सेनन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 

3/9

आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.

4/9

फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 

5/9

फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' के लिए निर्माता वर्गीस मूलन और अभिनेता-निर्देशक आर. माधवन को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

6/9

सिंगर श्रेया घोषाल को तमिल फिल्म Iravin Nizhal के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबेक सिंगर का अवॉर्ड मिला. 
 

7/9

एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अवॉर्ड मिलने की खुशी जाहिर करते हुए वहीदा रहमान ने कहा, 'सभी का बहुत धन्यवाद. आज जिस मुकाम पर मैं खड़ी हूं वो मेरी प्यारी इंडस्ट्री की वजह से है. मुझे सभी का बहुत सहारा मिला. सभी ने बहुत साथ दिया. मैं ये अवॉर्ड फिल्म इंडस्ट्री के सारे डिपार्टमेंट के साथ शेयर करना चाहती हूं. उन्होंने मुझे पहले दिन से बहुत सपोर्ट दिया. कोई भी एक इंसान पूरी पिक्चर नहीं बना सकता है.

8/9

मिमी फिल्म के लिए एक्टर पंकज त्रिपाठी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 

9/9

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए अभिनेत्री पल्लवी जोशी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.