मनोरंजन

Movies based on True Stories: असल जिंदगी पर आधारित थीं ये फिल्में, दर्शकों ने भी किया था खूब पसंद

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2024,
  • Updated 7:02 PM IST
1/9

ऐसा कहा जाता है कि फिल्में समाज का आइना होती हैं. जो समाज में हो चुका होता है, या हो रहा होता है वो सब फिल्मों के द्वारा दिखाया जाता है. बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो असल घटनाओं पर आधारित हैं और इन्हें दर्शकों ने बेहद पसंद भी किया है. ये फिल्में न केवल एक्टिंग के लिए बल्कि अपनी सच्ची कहानियों के कारण भी दिलों में खास जगह बना चुकी हैं. आइए जानते हैं बॉलीवुड की 10 ऐसी फिल्मों के बारे में जो सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं.

2/9

शेरशाह (2021) 
शेरशाह एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों के दिलों को छू गई. यह फिल्म कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म को लोगों ने बहुत सराहा.

3/9

एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी की भूमिका में जान डाल दी और फिल्म सुपरहिट रही.

4/9

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020) 
यह फिल्म भारत की पहली महिला एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जान्हवी कपूर ने गुंजन सक्सेना की भूमिका निभाई, और पंकज त्रिपाठी ने उनके पिता की भूमिका में बेहतरीन अभिनय किया.

5/9

पीएम नरेंद्र मोदी (2019)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन फिर भी इसमें पीएम मोदी के जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाया गया.

6/9

दंगल (2016)
यह फिल्म महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों गीता और बबीता की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने कुश्ती में भारत का नाम रोशन किया. फिल्म में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म न केवल भारत में, बल्कि विदेश में भी बहुत मशहूर हुई.

7/9

संजू (2018)
संजय दत्त के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई और उनकी जिंदगी के अनजाने पहलुओं को दर्शकों के सामने लाने की कोशिश की.

8/9

सुपर 30 (2019)
यह फिल्म बिहार के मशहूर शिक्षक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देकर आईआईटी की परीक्षा के लिए तैयार किया. ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार की भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया.
 

9/9

छपाक (2020)
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभाई है. यह फिल्म लक्ष्मी के जीवन के संघर्ष और समाज में उनके योगदान को दिखाती है. फिल्म में दीपिका की अभिनय की तारीफ हर तरफ हुई.