पिछले कुछ समय से आदिपुरुष को लेकर काफी क्रेज है. लेकिन मूवी देखते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. फिल्म देखकर आ रहे लोगों का कहना है कि आदिपुरुष के डायलॉग से लेकर वीएफएक्स तक कुछ भी अच्छा नहीं है.
साउथ के सुपरस्टार प्रभास फिल्म में श्रीराम का रोल निभा रहे हैं तो सीता के रूप में कृति सेनन, रावण के रूप में सैफ अली खान, और लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह नजर आए हैं.
इतनी उम्मीदों के बावजूद भी 'आदिपुरुष' जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है. दर्शकों ने ट्विटर को मीम्स और क्रिटिकल कमेंटरी से अपनी निराशा जाहिर की है.
लोग लगातार इसके वीएफएक्स, मनोज मुंतशिर के डायलॉग, कॉस्ट्यूम आदि का मजाक बना रहे हैं. कुछ फैंस ने भगवान राम के अपेक्षित चित्रण के बजाय फिल्म में प्रभास के लुक की तुलना यीशु मसीह से की है.
इसी तरह, रावण के सैफ अली खान के रोल को भी लोग जबरदस्त ट्रोल कर रहे हैं. फैंस ने लिखा है कि वे राजा रावण के बजाय एक अफगान आक्रमणकारी जैसे दिख रहे हैं.
इन सबसे ऊपर, यह वीएफएक्स की खराब क्वालिटी थी जिसकी जबरदस्ती आलोचना हो रही है.
कुल मिलाकर, फैंस की प्रतिक्रियाओं ने सोशल मीडिया पर मीम्स और चुटकुलों की लहर दौड़ा दी है. लोग लगातार फिल्म में बोले गए कुछ डायलॉग को भी ट्रोल कर रहे हैं.