मनोरंजन

रविवार की छुट्टी में घर बैठे देखें ये वेब सीरीज और फिल्में, ट्विस्ट-टर्न्स देख पकड़ लेंगे माथा

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • Updated 8:34 PM IST
1/5

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT) पर इस हफ्ते काफी धमाल होने वाला है. अगर आप इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्मों को देख चुके हैं तो हम आपके लिए ऐसी सीरीज और फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसे आप रविवार की छुट्टी में घर बैठकर देख सकते हैं. आइए जानते हैं कि नेटफ्लिक्स, जी5 और डिज्नी+हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपके लिए क्या है खास...

2/5

स्नोड्रॉप
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप कोरियन ड्रामा स्नोड्रॉप देख सकते हैं. यह एक बेहतरीन लव स्टोरी है. इसमें जंग हाय-इन, जीसू, यू इन-ना, जांग सोंग-जो, यू से-आ, किम ह्ये-यून, और जंग यू-जिन ने अभिनय किया है.

3/5

छेल्लो शो
देश की तरफ से ऑस्कर में भेजी जाने वाली गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' हिंदी में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्होंने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी तो आपके पास अच्छा मौका है. 'छेल्लो शो' डायरेक्टर पान नलिन के बचपन की असली कहानी पर आधारित है, जिसमें ये दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने फिल्म निर्माण के अपने सपने को साकार किया.

4/5

कला
1 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध फिल्म अगर अब तक आपने नहीं देखी तो इस रविवार को घर बैठकर देख सकते हैं.  बाबिल खान और तृप्ति डिमरी इस फिल्म में लीड रोल में हैं.

5/5

वधांधी
क्राइम थ्रिलर सीरीज वधांधी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है. यह सीरीज तमिल के साथ मलयालम, हिंदी, कन्नड़ा और तेलुगु समेत 5 भाषाओं में उपलब्ध है. वधांधी का मतलब है अफवाहें. और इसकी कहानी भी अफवाहों से भरी हुई है.