मनोरंजन

#HappyBirthdaySRK: डीडीएलजे के राज से...कुछ कुछ होता है के राहुल तक, इन फिल्मों की वजह से किंग ऑफ रोमांस बने शाहरुख खान

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2023,
  • Updated 1:15 PM IST
1/6

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Birthday) आज अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. शाहरुख के चाहने वाले सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं. 2 नवंबर 1965 में जन्मे शाहरुख खान ने दिल्ली से पढ़ाई की है. खुद के दम पर दिल्ली से मुंबई का सफर तय किया और फिर इंडस्ट्री का वो चमकता सितारा बन गए जो सबके लिए प्रेरणा बन चुके हैं. शाहरुख खान ने दीवाना फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट दिव्या भारती और ऋषि कपूर थे. srk के जन्मदिन पर आज बात करेंगे उन 5 फिल्मों की जिसने उन्हें रोमांस का किंग बनाया.

2/6

DDLJ 
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का. 1995 में रिलीज हुई ये फिल्म आज भी बेहतरीन फिल्मों में शुमार की जाती है. इस फिल्म में काजोल, अमरीश पुरी, अनुपम खेर जैसे सितारों ने काम किया था. DDLJ अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म के बाद से ही उन्हें रोमांस किंग कहा जाने लगा था.

3/6

KKHH
1998 में एक बार फिर शाहरुख काजोल के साथ कुछ कुछ होता है में नजर आए. इस फिल्म में सलमान और रानी मुखर्जी भी अहम रोल में थे. आज भी इस फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज कम नहीं हुआ है. इस फिल्म को करण जौहर ने लिखा और निर्देशित किया था. KKHH ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.

4/6

बादशाह 
अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म बादशाह भी शाहरुख की बादशाहत को बयां करती है. इस फिल्म में उनके साथ ट्विंकल खन्ना थीं. इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए थे. बादशाह 90s की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. यही फिल्म है जिसने शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह बना डाला. ये फिल्म जब टीवी पर रिलीज हुई तो खूब पसंद की गई.

5/6

दिल तो पागल है
1997 में शाहरुख खान की फिल्म दिल तो पागल है भी सुपर डुपर हिट रही थी. दिल तो पागल है में srk ने माधुरी दीक्षित के साथ रोमांस किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ का कलेक्शन किया था.

6/6

बाजीगर
'बाजीगर' फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी. इसे अब्बास-मस्तान ने बनाया था. ये वही फिल्म है जिसने शाहरुख को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई थी. फिल्म ने 14 करोड़ का कलेक्शन किया था, इसमें काजोल और शिल्पा शेट्टी भी लीड रोल में थीं.