मनोरंजन

Top 5 Web Series on OTT: समय मिलते ही देख डालिए ये 5 वेब सीरीज, मालूम पड़ जाएगी परिवार की अहमियत

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2022,
  • Updated 8:06 PM IST
1/6

एमएक्स प्लेयर, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स यूजर्स के लिए हर दिन नया कंटेंट लेकर आ रहे हैं. आज हम आपको पांच ऐसी वेब सीरिज की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने परिवार के साथ भी बैठकर देख सकते हैं.

2/6

होम शांति
सुप्रिया पाठक, मनोज पाहवा, चकोरी द्विवेदी स्टारर वेब सीरीज होम शांति आपको इमोशन कर देगी. इस सीरीज में एक मिडिल क्लास फैमिली अपने सपनों का घर बनाना चाहती है. ये घर बन पाता है या नहीं इसके लिए आपको यह सीरीज देखनी होगी. इसे आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं.

3/6

होम
होम सीरीज को ऑल्ट बालाजी पर देखा जा सकता है. इस सीरीज में एक परिवार और उनके पड़ोसियों की रोजमर्रा की जिंदगी को दिखाया गया है. 

4/6

गुल्लक
गुल्लक के तीन सीजन आ चुके हैं. पहला सीजन 2019 और दूसरा 2021 में रिलीज हुआ. और तीसरा सीजन इसी साल आया था. इसमें मुख्य भूमिका में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर हैं. इस सीरीज को देखने के बाद आपको लगेगा कि यह तो हर रोज आपके घर में भी होता है. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

5/6

सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड
अमृता सुभाष, यामिनी दास, आनंदेश्वर द्विवेदी, अनूप सोनी, अंजना सुखानी, मनु बिष्ट, निखिल चावला, श्रेयांश कौरव की यह सीरीज आपको पारिवारिक अहसास देगी. इस सीरीज को देखकर आप भावुक भी होंगे और आपको हंसी भी आएगी. यह सीरीज जी5 प उपलब्ध है.

6/6

ये मेरी फैमिली
90 के दशक के मिडिल क्लास परिवार की कहानी कहती ये वेब सीरीज आपको अपने परिवार के साथ बैटकर जरूर देखनी चाहिए. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.