मनोरंजन

बेहद खूबसूरत और महंगा है अंबानी की बहू कृशा का लहंगा, आप भी ले सकते हैं इन तस्वीरों से Fashion Tips

gnttv.com
  • 22 फरवरी 2022,
  • Updated 5:18 PM IST
1/5

टीना और अनिल अंबानी (Anil Ambani) के बड़े बेटे अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) ने अपनी गर्लफ्रेंड कृशा शाह (Krisha Shah) के साथ शादी रचाई. शादी तो हो गई लेकिन, इनका लहंगा अभी भी चर्चाओं में है. कृशा अपनी शादी में खूबसूरत ट्रेडिशनल अटायर और परफेक्ट मेकअप के कारण सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचने में सफल रहीं. 

2/5

कृशा की मां नीलम शाह एक फैशन डिजाइनर हैं, वहीं उनकी बहन नृति फैशन ब्लॉगर हैं. यही कारण है कि कृशा को भी फैशन की काफी समझ है. उन्होंने अपनी शादी में लाल रंग का भारी लहंगा पहना था, जिसमें सिलवर कलर से इम्ब्रॉडरी हुई थी. लोगों ने उनके लंहगे को काफी पसंद किया. 

3/5

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंबानी परिवार की बहू बनीं कृशा ने लाखों का लहंगा और करोड़ों की ज्वैलरी पहनी थी. इनका लहंगा अनामिका खन्ना के कलेक्शन का है. इसके साथ ही उन्होंने सिल्वर और हरे रंग की ज्वेलरी पहनी थी. 

4/5

कृशा के लहंगे को देख आप भी कई फैशन टिप्स ले सकते हैं. उन्होंने लाल रंग के हेवी लंहगे के साथ ही एक प्यारा का चांदी से जड़ा हुआ एक घुंघट भी ओढ़ा था, जिसने उनके पूरे अटायर पर चार चांद लगा दिए थे. अगर आप लहंगा हल्का पहनना चाहते हैं तो घुंघट (veil)के लिए भारी इम्ब्रॉडरी वाला दुपट्टा चुन सकते हैं. 

5/5

दुल्हन बनी कृषा शाह इस लहंगे में किसी खूबसूरती अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. उनके लहंगे की कीमत 5 लाख आंकी जा रही है और उन्होंने  30 करोड़ की रॉयल ज्वैलरी कैरी की थी.