फिल्म एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को कौन नहीं जानता है. दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित 2008 की फिल्म 'ओए लकी! लकी ओए!' से अपनी शुरुआत करने वाली ऋचा चड्ढा आज बॉलीवुड की बेस्ट एक्टर के रूप में जाना जाता है. उन्हें उनकी फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए हमेशा तारीफ मिलती है. (Photo: Instagram)
कुछ समय पहले ही उन्होंने एक्टर अली फजल से शादी की है और अपनी निजी जिंदगी के साथ-साथ करियर पर भी उनका पूरा फोकस है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं ऋचा चड्ढा के बारे में कुछ खास बातें. (Photo: Instagram)
बॉलीवुड में आने से पहले, ऋचा चड्ढा ने पुरुषों की एक फैशन मैगजीन के साथ बतौर इंटर्न काम किया था. कम ही लोग जानते हैं कि ऋचा चड्ढा को 'आउट ऑफ द बॉक्स' फिल्म 'देव डी' में कल्कि कोचलिन की भूमिका की पेशकश की गई थी. (Photo: Instagram)
ऋचा चड्ढा को कान फेस्टिवल में सबसे कम उम्र की जूरी सदस्य होने का श्रेय जाता है. इतना ही नहीं, उन्हें लगातार 3 साल तक कान्स जाने का भी श्रेय प्राप्त है. (Photo: Instagram)
बहुत कम लोग जानते हैं ऋचा चड्ढा एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं. और इसलिए वह डांस करते हुए बहुत सहज रहती हैं और उनके डांस मूव्स का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है. (Photo: Instagram)
रिपोर्ट्स की मानें तो कम ही लोग जानते हैं कि ऋचा चड्ढा को कभी 'बुलिमिया नेर्सोवा' नाम की ईटिंग डिसऑर्डर हो गया था. विशेषज्ञ कहते हैं कि बुलिमिया नर्वोसा से पीड़ित लोग हमेशा भोजन करते पाए जाते हैं और ऐसे में वह बहुत ज्यादा खाना खा लेते हैं और उसके बाद मोटापे के डर से व्यायाम करने लगते हैं या खाने के बाद न आते हुए भी उल्टी कर देते हैं. (Photo: Instagram)
रिपोर्ट्स की मानें तो कम ही लोग जानते हैं कि ऋचा चड्ढा को कभी 'बुलिमिया नेर्सोवा' नाम की ईटिंग डिसऑर्डर हो गया था. विशेषज्ञ कहते हैं कि बुलिमिया नर्वोसा से पीड़ित लोग हमेशा भोजन करते पाए जाते हैं और ऐसे में वह बहुत ज्यादा खाना खा लेते हैं और उसके बाद मोटापे के डर से व्यायाम करने लगते हैं या खाने के बाद न आते हुए भी उल्टी कर देते हैं. (Photo: Instagram)