टीचर: मैं दो वाक्य दुंगा...
आपको उसमें अंतर बताना है.
1. उसने बर्तन धोए.
2. उसे बर्तन धोने पड़े.
संता- पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है
और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है.
सुबह पत्नी चाय-नाश्ता पूछने आयी
तो मैंने कहा बना दो.
फिर रूक कर पूछने लगी- ये मोदीजी
एक दिन में 3 देश कैसे घूम सकते हैं.
मैंने कहा- अगर साथ बीवी न हो तो आदमी
एक दिन में मॉस्को, काबुल और लाहौर घूमते हुए
दिल्ली आ सकता है... वरना तो DMart में ही
शाम हो जाती है.
बस इसके बाद न चाय आई न नाश्ता.
एक बहुत मोटी औरत ने चोर को
पकड़ लिया औ उस पर बैठ गई.
और पति को बोली- जाओ, पुलिस को
बुलाकर लेकर आओ.
पति- चप्पल नहीं मिल रही है.
चोर- भाई मेरी पहन के जा लेकिन जल्दी जा.
दारू से नशा मिलता है नशे से जुनून
जुनून से मेहनत, मेहनत से पैसा
और पैसे से इज्जत मिलती है...
इज्जतदार वही होता है जो दारू पीता है.
टीचर- भारतीय परिवार के सदस्य
एक-दूसरे को प्यार करते हैं
और एक-दूसरे की परवाह करते हैं.
इसका एक उदाहरण दो.
छात्र- उपवास एक करता है और
साबूदाने की खिचड़ी पूरा परिवार
खाता है.