मनोरंजन

OTT Release This Week: जुलाई के आखिरी हफ्ते में ये फिल्में और वेब सीरीज मचाएंगी धमाल, ये रहा एंटरटेनमेंट का पूरा कैलेंडर

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • Updated 7:18 PM IST
1/6

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर हफ्ते कई सीरीज और फिल्में रिलीज होती हैं. इस बार भी आपको मनोरंजन के लिए थियेटर जाने की जरूरत नहीं है. इस वीकेंड जान्हवी कपूर की फिल्म गुड लक जैरी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है. इसके अलावा भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कुछ दिलचस्प फिल्म और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. 

2/6

रंगबाज 3

पिछले दो सीजन्स के साथ धूम मचाने वाली क्राइम और ड्रामा सीरीज 'रंगबाज' का तीसरा सीजन जी5 पर इसी हफ्ते यानी 29 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है. सीरीज की कहानी एक गैंगस्टर के जीवन को दर्शाती है, जो बाद में बिहार का दिग्गज राजनेता बन जाता है.

3/6

मसाबा मसाबा 2

नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज 'मसाबा मसाबा' का दूसरा सीजन 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है. इसमें नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता की जुगलबंदी देखने को मिलेगी. मसाबा मसाबा सीजन 2 में नील भूपालम, रयताशा राठौर, कुशा कपिला, करीमा बैरी, बरखा सिंह और अरमान खेरा भी अहम भूमिकाओं में हैं.

4/6

गुड लक जैरी

जान्हवी कपूर की फिल्म गुड लक जैरी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 29 जुलाई को स्ट्रीम होगी. फिल्म में जान्हवी बिहार की एक साधारण लड़की का रोल निभा रही हैं. सिद्धार्थ सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आप वीकेंड में देख सकते हैं. फिल्म में सुशांत सिंह भी हैं. 

5/6

रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट 

सिनेमाघरों में कमाल दिखाने के बाद आर.माधवन की रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है. मंगलवार 26 जुलाई को यह फिल्म प्राइम पर रिलीज हुई है. हालांकि यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में ही रिलीज की गई है.

6/6

द बैटमैन

रॉबर्ट पैटिनसन स्टारर 'द बैटमैन' 27 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम के लिए तैयार है. फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में स्ट्रीम की जा रही है.