तेलुगू सिनेमा स्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज यानी 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस मौके पर नागा चैतन्य अपने दादा का पांचा पहनेंगे. शोभिता ने हल्दी पर मां और दादी की जूलरी पहनी थी. नागा चैतन्य अपने दादा के खरीदे गए अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी करेंगे. नागा के दादा नागेश्वर राव ने इस स्टूडियो को साल 1976 में खरीदा था. चलिए आपको बताते हैं कि ये स्टूडियो कितना भव्य है.
650 करोड़ अन्नापूर्णा स्टूडियोज की कीमत-
नागा चैतन्य के दादा और नागार्जुन के पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव ने साल 1976 में 22 एकड़ जमीन खरीदी थी. उन्होंने इस जमीन को 7500-8500 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदा था. डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक पूरी जमीन की कीमत 1.5 से 1.8 लाख रुपए थी. यह जमीन पॉश इलाके बंजारा हिल्स में है. बाद में इसी जमीन पर अन्नपूर्णा स्टूडियो बनाया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज बंजारा हिल्स में एक एकड़ जमीन की कीमत 30 करोड़ रुपए है. इस तरह से आज इस भव्य स्टूडियो की कीमत 650 करोड़ रुपए हो गई है.
63 साल से काम कर रहा अन्नपूर्णा स्टूडियोज-
अन्नपूर्णा स्टूडियो की स्थापना और संचालन सिनेमा के प्रति जुनून और बेहतर देने की प्रतिबद्धता के साथ किया गया था. अन्नपूर्णा स्टूडियो 63 साल से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सेवाएं दे रहा है. 60 से ज्यादा फिल्में बनाई जा चुकी हैं.
अन्नपूर्णा स्टूडियोज और क्यूब सिनेमा ने हैदराबाद में वर्चुअल प्रोडक्शन स्टेज लॉन्च करने का ऐलान किया है.
अन्नपूर्णा स्टूडियोज में कॉलेज-
अन्नपूर्णा कॉलेज ऑफ फिल्म एंड मीडिया भारत के बेहतरीन फिल्म और मीडिया कॉलेजों में से एक है. यह कॉलेज अन्नपूर्णा स्टूडियो के भीतर है. इस कॉलेज में एमए फिल्ममेकिंग, बीए(ऑनर्स) फिल्ममेकिंग, सर्टिफिकेट कोर्स कराए जाते हैं.
अक्किनेनी वेंकट ने अन्नपूर्णा स्टूडियो की कमान संभाली और इसकी नींव रखी. जबकि अक्किनेनी नागेश्वर राव ने इसकी स्थापना की थी. अक्किनेनी नागार्जुन ने अन्नपूर्णा स्टूडियोज के कारोबार को आगे बढ़ाया.
अन्नपूर्णा स्टूडियोज की भव्यता-
इस स्टूडियोज में पूरी तरह से सुसज्जित और एयर-कंडीशनर 12 फ्लोर हैं. इसमें अपनी सोच के मुताबिक कोई भी इंटीरियर सेट बनाया जा सकता है. इसकी सुविधाए हैं. इस स्टूडियोज में फायर सेफ्टी, सोलर एनर्जी, पॉवर बैकअप, पार्किंग जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.
अक्किनेनी इंटरनेशनल फाउंडेशन-
भारतीय सिनेमा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए अक्किनेनी इंटरनेशनल फाउंडेशन की स्थापना की गई थी. ये पुरस्कार रेखा, श्रीदेवी, एसएस राजामौली, अमिताभ बच्चन, श्याम बेनेगल, हेमा मालिनी, लता मंगेशकर, वैजयंतीमाला, देवानंद और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकारों को दिया गया है.