मनोरंजन

OTT Release this Week: 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' से लेकर हॉरर फिल्म 'वश' तक, इस वीक ओटीटी पर देखिए ये फिल्में और वेब शोज

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • Updated 5:22 PM IST
1/5

This Week OTT Release: आजकल ऑडियंस सिनेमाघरों में जाने से ज्यादा OTT पर फिल्म और वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद कर रही है. तमाम तरह के ओटीटी प्लेटफॉर्म इन दिनों मार्केट में मौजूद हैं. नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो, जी 5, जियो सिनेमा, सोनी लिव तक, आज हर दूसरा व्यक्ति इनका सब्सक्राइबर है. ऐसे में ये ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों के मनोरंजन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. चलिए जानते हैं इस वीक आप ओटीटी पर क्या कुछ देख सकते हैं.

2/5

वश
'वश' में हितु कनोडिया, नीलम पांचाल, हितेन कुमार, जानकी बोडीवाला और आर्यन सांघवी हैं. फिल्म में एक परिवार प्रताप नाम के एक अजनबी से मिलता है, जो शुरू में उनकी मदद करता है, लेकिन बाद में उनके लिए परेशानी खड़ी कर देता है. आप इसे Shemaroo पर 26 अप्रैल से देख सकते हैं.

3/5

टिल्लू स्क्वायर
'टिल्लू स्क्वायर' की कहानी बाल गंगाधर तिलक उर्फ ​​टिल्लू पर केंद्रित है, जिसका जीवन तब उलट-पुलट हो जाता है जब वह एक रहस्यमय हत्या के मामले में फंस जाता है. मल्लिक राम द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म में अनुपमा परमेश्वरन मुख्य भूमिका में हैं. आप इस फिल्म को इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

4/5

रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड 
जिमी शेरगिल, आशुतोष राणा और लारा दत्ता की 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' इस वीक से ओटीटी के दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी. ये सीरीज 2019 बालाकोट हवाई हमलों पर आधारित है.
 

5/5

क्रैक
अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'क्रैक' मुंबई स्थित एक स्टंटमैन पर आधारित है जो अपने भाई के लापता होने की सच्चाई जानने के लिए एक खेल टूर्नामेंट में हिस्सा लेता है. आगे जो होता है व आपको हैरानी में डाल सकता है. आप इसे DISNEY+ HOTSTAR पर देख सकते हैं.