मनोरंजन

Lok Sabha Elections: अमिताभ बच्चन से लेकर गोविंदा तक, ये फिल्मी सितारे लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2024,
  • Updated 9:45 PM IST
1/9

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन ने 1980 के दशक में राजनीति में हाथ आजमाया था. हालांकि, अभिताभ की राजनीति में कोई दिलचस्‍पी नहीं थी लेकिन बचपन के दोस्‍त रहे राजीव गांधी के कहने पर उन्‍होंने 1984 में इलाहाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ा. उन्होंने भारी अंतर से यह सीट जीती लेकिन तीन साल बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.
 

2/9

मशहूर अभिनेता सुनील दत्‍त ने 1984 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्‍तर पश्चिम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और संसद पहुंचे. सुनील दत्‍त यहां से लगातार पांच बार सांसद चुने गए थे. 
 

3/9

90 की फिल्मों से बेहतरीन लोकप्रियता हासिल करने वाले गोविंदा ने साल 2004 में राजनीति में एंट्री ली थी. एक्टर ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर ना सिर्फ मुंबई की लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ा बल्कि जीत भी हासिल की. लेकिन 2008 में उन्‍होंने सियासत से तौबा कर ली.
 

4/9

पंजाब के गुरदासपुर सीट से सांसद रहे विनोद खन्‍ना बीजेपी के टिकट पर लगातार तीन बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं. वह एनडीए सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. 

5/9

अभिनेता धर्मेंद्र 2004 में राजस्‍थान के बीकानेर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. हालांकि, संसदीय क्षेत्र में मौजूद नहीं रहने पर उनकी काफी आलोचना हुई थी. वह शायद ही कभी संसदीय सत्र में शामिल हुए क्योंकि वह फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे.
 

6/9

राजेश खन्ना ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के लिए 1991 का आम चुनाव लड़ा. वे चुनाव हार गए, हालाँकि अगले साल आडवाणी पर धोखाधड़ी के आरोपों के बाद उपचुनाव हुआ, जिसने राजेश खन्ना को जीत दिलाई. हालाँकि, उन्होंने अगला चुनाव नहीं लड़ा क्योंकि उन्हें सक्रिय राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं थी. 
 

7/9

अभिनेता राज बब्बर 1999 में पहली बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर आगरा लोकसभा से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. वह तीन बार लोकसभा सदस्य और दो बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं.
 

8/9

उर्मिला मातोंडकर ने साल 2019 में राजनीति में कदम रखा था. एक्ट्रेस ने कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ा था. उनके सामने भाजपा के गोपाल शेट्टी थे जिसके चलते एक्ट्रेस को हार का सामना करना पड़ा था.

9/9

सनी देओल 2019 में सांसद बनने के बाद अब तक कुछ ही बार संसद गए. इस सवाल पर सनी ने माना था कि उनकी संसद में उपस्थिति न के बराबर रही है, साथ ही उन्होंने इसके लिए जनता से क्षमा भी मांगा और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए यहां तक कह दिया था कि 'राजनीति मेरी दुनिया नहीं है'.