मनोरंजन

Best courtroom Drama On Netflix: कोर्ट रूम ड्रामा देखने के हैं शौकीन? नेटफ्लिक्स पर बिंज वॉच करें यें सीरीज

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2024,
  • Updated 4:12 PM IST
1/6

अगर आप भी कोर्ट रूम ड्रामा देखने के शौकीन हैं तो नेटफ्लिक्स पर आपके लिए काफी कुछ है. पिछले हफ्ते रिलीज हुई सीरीज मामला लीगल है भी इन दिनों लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.

2/6

मामला लीगल है
रवि किशन स्टारर सीरीज मामला लीगल है शानदार कोर्टरूम ड्रामा है. जो आपको हंसाती भी है जरूरी मुद्दों पर आपका ध्यान भी आकर्षित करती है. 'मामला लीगल है' में है आपको कोर्ट रूम का सच तो दिखता ही है, साथ ही वकीलों की निजी जिंदगी की हकीकत भी देखने को मिलती है.

3/6

Extraordinary Attorney Woo
प्रतिभाशाली वकील वू यंग-वू एक लीगल फर्म में काम करने आती है. Autism से पीड़ित वू यंग-वू को फर्म में और डेली लाइफ में किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है आप इस सीरीज में देख सकते हैं. इस कोरियन ड्रामा में Park Eun-bin लीड रोल में हैं.

4/6

सूट्स
अपने तेज़ दिमाग से एक हाई प्रोफाइल लॉयर को प्रभावित करने के बाद कॉलेज छोड़ने वाला एक प्रतिष्ठित सहयोगी की नौकरी हासिल कर लेता है. हालांकि उसके पास कोई कानूनी डिग्री नहीं होती. इस सीरीज के 9 सीजन नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं. कोर्ट रूम ड्रामा के लिए ये सीरीज काफी फेमस है.

5/6

स्कूप
'स्कूप' को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है. 'स्कूप' अपनी कहानी के जरिए देश में मीडिया के काम करने के तरीके और सनसनीखेज रिपोर्टिंग पर प्रकाश डालती है. कहानी में जब केस परत दर परत खुलता है, तो खेल कुछ और निकलता है.

6/6

स्कूप
'स्कूप' को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है. 'स्कूप' अपनी कहानी के जरिए देश में मीडिया के काम करने के तरीके और सनसनीखेज रिपोर्टिंग पर प्रकाश डालती है. कहानी में जब केस परत दर परत खुलता है, तो खेल कुछ और निकलता है.