ओटीटी की पहुंच बढ़ने के बाद साउथ में बनी बहुत सारी फिल्मों को उत्तर भारत के सिनेमा फैंस ने भी देखा है, साउथ में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिन्हें हिंदी पट्टी के दर्शकों को अपने जीवन में एक बार तो जरूर देखना चाहिए.
हाय पापा (Hi Papa)
एक सिंगल फादर और उसकी सिस्टिक फायब्रोसिस से ग्रसित एक 6-साल की बेटी के साथ रहता है, उसका जीवन तब बदल जाता है जब वो जिस लड़की से प्यार करता है वो किसी और से शादी कर लेती है. फिल्म में इमोशन्स, त्याग और प्यार सब कुछ ऐसे दिखाया गया है.
महाराजा
विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म 'महाराजा' नेटफ्लिक्स पर हिंदी में भी रिलीज हो गई है. 'महाराजा' की कहानी सैलून चलाने वाले एक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके घर से उसकी बेटी की जान बचाने वाली लक्ष्मी की चोरी हो गई है. अब ये लक्ष्मी कौन है फिल्म की कहानी आगे क्या मोड़ लेती है. ये जानने के लिए आप फिल्म देख सकते हैं.
आवेशम
फहाद फाजिल की फिल्म आवेशम आप हिंदी में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. ये फिल्म साउथ की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. आवेशम कॉलेज लाइफ और गुंडागर्दी के खिलाफ एक्शन हीरो की बुलंद आवाज की कहानी है.
इराइवन
नयनतारा और जयम रवि की फिल्म इराइवन हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. यह एक साइको-थ्रिलर फिल्म है जिसे आपको एक बार तो जरूर देखना चाहिए.
कांतारा
ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा आपको जीवन में एक बार तो जरूर देखनी चाहिए. मात्र 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमाए थे. 'कांतारा' दक्षिण कन्नड़ और तुलूनाडू इलाके की लोक कथाओं और लोक संस्कृति पर आधारित है.