मनोरंजन

Met Gala 2022: अजीबो गरीब ड्रेस पहन रेड कारपेट पर उतरे सितारे, नताशा पूनावाला के लुक की रही सबसे ज्यादा चर्चा

अपूर्वा राय
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2022,
  • Updated 1:44 PM IST
1/8

दो साल बाद दुनियाभर के सितारों ने मेट गाला के रेड कारपेट पर वापसी की. कोविड-19 की वजह साल 2020 में इसका आयोजन नहीं किया गया था. उससे एक साल पहले इसका बेहद छोटा सा आयोजन किया गया था. मेट गाला मेट्रोपोलेटिन म्यूजियम ऑफ आर्ट्स कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए फंड रेज करता है. इसका आयोजन न्यूयॉर्क में मई के पहले सोमवार को होता है. हर साल अलग-अलग थीम पर मेट गाला की कॉस्टयूम पार्टी रखी जाती है. इस साल की थीम 'इन अमेरिका: एन एंथोलॉजी ऑफ फैशन' है. सेलिब्रिटीज ने इस थीम के तहत रेड कारपेट पर अपना फैशन सेंस दिखाया. चलिए आपको दिखाते हैं इस इवेंट में शामिल हुए कुछ सितारों की तस्वीरें... (फोटो- इंस्टाग्राम)

2/8

किम कार्दशियन (Kim Kardashian) और पीट डेविडसन (Pete Davidson) ने मेट गाला के रेड कारपेट पर धमाकेदार एंट्री की. किम ने मेट गाला में मर्लिन मुनरो के आइकॉनिक लुक को पेश किया. किम का यह गाउन मर्लिन मुनरो की याद दिलाता है, जो उन्होंने 19 मई 1962 को मैड‍िसन स्क्वायर गार्डन में राष्ट्रपत‍ि John F. Kennedy के जन्मदिन की पार्टी में पहना था. इस ड्रेस को पहनने के लिए किम ने तीन हफ्ते में अपना 7 किलो वजन घटाया है. (फोटो- इंस्टाग्राम)

3/8

मॉडल और एक्ट्रेस कारा डेलेविंगने ने अपने बोल्ड अवतार से सभी के होश उड़ा दिए. उनका ये लुक बेहद चर्चा में रहा. (फोटो- इंस्टाग्राम)

4/8


Cardi B ने इस इवेंट में Atelier Versace का चमकदार, सुनहरा गाउन पहना था. कार्डी बी अपने लुक से अपने फैंस को हमेशा ही हैरान करती रही हैं. (फोटो- इंस्टाग्राम)

5/8

लिज़ो ने रेड कार्पेट पर अपने फैशन सेंस से सभी को हैरान किया ही उन्होंने इवेंट में सोने की बांसुरी भी बजाई. लिजो ने थॉम ब्राउन की डिजाइन की हुई सोने की कढ़ाई वाली काले रंग की ड्रेस पहनी थी. (फोटो- इंस्टाग्राम)

6/8

मेट गाला में Fredrik Robertsson ने सबसे अनोखे आउटफिट में सबको चौंका दिया. मेट गाला 2022 में मीडिया ने स्वीडिश कॉउचर क्लाइंट फ्रेड्रिक रॉबर्टसन को जेरेड लेटो समझ लिया. (फोटो- इंस्टाग्राम)

7/8

Dove Cameron मेट गाला में हड्डियों की तरह दिखने वाली ड्रेस पहनकर पहुंचीं. उनका लुक मेट गाला 2022 में काफी चर्चा में रहा. (फोटो- इंस्टाग्राम)

8/8

अदार पूनावाला की पत्नी और बिजनेसवूमेन नताशा पूनावाला मेट गाला में पूरी तरह से ग्लैमरस नजर आईं.  सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई गोल्डन साड़ी ने सभी की नजरें अपनी तरफ खींच लीं. (फोटो- इंस्टाग्राम)