मनोरंजन

Movies Release in July 2022: जुलाई में गुलजार होंगे सिनेमाघर, रिलीज होने वाली हैं ये 10 बड़ी फिल्में

अपूर्वा राय
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2022,
  • Updated 3:02 PM IST
1/11

आर माधवन की 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट' से लेकर रणबीर कपूर की 'शमशेरा' तक कई धमाकेदार फिल्में आप का मनोरंजन करेंगी. ये वो फिल्में हैं जिनका फैंस को लंबे समय से इंतजार था. तो चलिए जानते हैं जुलाई के महीने में सिनेमाघरों पर कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

2/11

रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट 1 जुलाई को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित दुनिया भर में छह भाषाओं में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अभिनय और निर्देशन आर माधवन ने किया है. फिल्म रॉकेट्री इसरो के वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित एक बायोग्राफिकल ड्रामा है. 

3/11

मार्वल स्टूडियोज की फिल्म थॉर- लव एंड थंडर 7 जुलाई को रिलीज होगी. एवेंजर थॉर की कहानी को आगे बढ़ाती फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ में क्रिस हेम्सवर्थ फिर से टाइटल रोल करते दिखेंगे. इस फिल्म में नैटली पोर्टमैन जेन फॉस्टर की भूमिका में हैं.

4/11

विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की फिल्म 'खुदा हाफिज 2 -अग्निपरिक्षा' (KHUDA HAAFIZ 2 - Agni Pariksha ) का 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ शिवालिका ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में हैं. इसका निर्देशन फारूक कबीर ने किया है.

5/11

राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा ​​की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हिट 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें राजकुमार पुलिस वाले की भूमिका में हैं.

6/11

पंचायत सीरीज को लेकर चर्चा में रहे जीतेंद्र कुमार 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स की फिल्म जादूगर में नजर आएंगे. फिल्म जादूगर की कहानी एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा है जो एक मीनू नाम के एक स्ट्रगलिंग मैजिशियन की लव स्टोरी सुनाती है.
 

7/11

शाबाश मिठू श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित और वायकॉम18 स्टूडियो द्वारा निर्मित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जोकि 15 जुलाई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में मिताली राज के बचपन से लेकर क्रिकेटर बनने तक के संघर्ष को दिखाया गया है.

8/11

रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  फिल्म में रणबीर कपूर शमशेरा नाम के एक डाकू का किरदार निभा रहे हैं.  'शमशेरा' 1800 के दशक में अपने अधिकारों और अंग्रेजों से स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाली डकैत जनजाति की कहानी है. 

9/11

Rk/Rkay फिल्म 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म में मल्लिका शेरावत, कुब्रा सैत, रणवीर शौरी, मनु ऋषि चड्ढा, चंद्रचूर राय प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

10/11

जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है.

11/11

जान्हवी कपूर और दीपक डोबरियाल की फिल्म गुड लक जैरी 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार डिज्नी पर रिलीज होगी. 'गुड लक जैरी' को सिद्धार्थ सेन ने डायरेक्ट किया है.