2014 में फिल्म यारियां से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली निकोल फारिया का जन्म 9 जनवरी 1990 को हुआ था. निकोल फारिया ने 2010 में मिस अर्थ का खिताब जीता था. वह पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने यह टाइटल जीता.
निकोल फारिया ने क्लीन ऐंड क्लियर, जॉनसन ऐंड जॉनसन, लग्जरी स्विस वॉच फ्रेडरिक कॉनस्टेंट की ब्रैंड ऐंबेसडर रही हैं.
जनवरी 2018 में निकोल फारिया को मिस अर्थ टाइटल जीतने वाली पहली महिला होने के नाते राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हाथों अवॉर्ड मिला था.
दिल्ली, मुंबई और कोलंबो (श्रीलंका) की फैशन इंडस्ट्री में निकोल ने 15 साल की उम्र में ही पहचान बना ली थी. 2010 में ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. खुद निकोल कह चुकी हैं कि मिस अर्थ बनने के बाद से उनकी लाइफ काफी बदल गई है.
बेंगलुरु में पली-बढ़ी निकोल कई फैशन शोज (लैक्मे फैशन वीक, विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक, कोलंबो फैशन वीक) में शिरकत कर चुकी हैं. 2014 में वो किंगफिशर स्विमसूट कैलेंडर गर्ल भी बन चुकी हैं। इसकी शूटिंग फिलीपींस में हुई थी. इसके अलावा निकोल एली, कॉस्मोपॉलिटन, वोग जैसी मैगजीन्स के कवर पर आ चुकी हैं.