मनोरंजन

Oscar 2025: किस फिल्म ने जीते सबसे ज्यादा ऑस्कर्स, किसे मिला बेस्ट एक्टर का खिताब, यहां देखिए पूरी लिस्ट

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2025,
  • Updated 11:15 AM IST
1/8

Best Picture, Anora: रूस के एक ऑग्लिगार्क और ब्रुकलिन की एक लड़की की प्रेम कहानी. अनोरा ने द ब्रूटलिस्ट और ड्यून, पार्ट-2 जैसी फिल्मों को हराकर बेस्ट पिक्चर का खिताब जीता है. इस कैटेगरी में अ कम्प्लीट अननोन, कॉनक्लेव, एमेलिया पेरेज़, आई एम स्टिल हेयर, निकेल बॉयज़, द सबस्टांस और विकेड जैसी फिल्में भी शामिल थीं. (Photo/AP)

2/8

Best Documentary, No Other Land: इसराइली सेना के हाथों फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में मौजूद मसाफर यत्ता की तबाही की कहानी बताने वाली नो अदर लैंड (No Other Land) को बेस्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड मिला. इस कैटेगरी में ब्लैक बॉक्स डायरीज़, पॉर्सेलियन वॉर, साउंडट्रैक टू अ कूप डी'टैट (Soundtrack to a Coup d'Etat) और शुगरकेन जैसी दूसरी फिल्में थीं. (Photo/AP)
 

3/8

Best Animated Feature Film, Flow: गिंट्स ज़िलबलोडिस के निर्देशन में बनी लातवियन फिल्म फ्लो को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटिड फिल्म का पुरस्कार दिया गया. यह फिल्म एक ऐसी बिल्ली की कहानी बताती है जिसका घर बाड़ में तबाह हो गया है और अब उसे एक नाव पर दूसरे जानवरों के साथ वक्त बसर करना है. (Photo/AP)

4/8

Best Director, Sean Baker: अनोरा के डायरेक्टर शॉन बेकर ने बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में बाज़ी मारी. द ब्रूटलिस्ट के लिए ब्रैडी कॉर्बेट, अ कम्प्लीट अननोन के लिए जेम्स मैंगोल्ड, एमिलिया पेरेज़ के लिए जैक्स ऑडियार्ड और द सब्सटांस के लिए कोराली फ़ार्गेट को भी इस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था लेकिन बेकर ने सभी को पछाड़कर बाज़ी मार ली. (Photo/AP)

5/8

Best Actress Award, Mikey Madison: अनोरा में फीमेल लीड की भूमिका निभाने वाली माइकी मैडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया. विकेड के लिए सिंथिया एरिवो, एमिलिया पेरेज़ के लिए कार्ला सोफिया गस्कॉन, द सब्सटांस के लिए डेमी मूर और आई ऐम स्टिल हेयर के लिए फर्नांडा टोरेस को इस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. (Photo/AP)

6/8

Best Actor Award, Adrian Broody: द ब्रूटलिस्ट में मुख्य भूमिका निभाने वाले एड्रियन ब्रूडी को मिला. इस कैटेगरी में द कम्प्लीट अननोन (The Complete Unknown) के लिए टिमोथी चैलामेट, सिंग सिंग के लिए कोलमैन डोमिंगो, कॉन्क्लेव के लिए रैल्फ फीनेस और द अप्रेंटिस के लिए सेबैस्टियन स्टैन को भी नॉमिनेट किया गया था. (Photo/AP) 

7/8

Best Short Film, I'm Not a Robot: विक्टोरिया वार्मरडैम और ट्रेंट की 'आई एम नॉट अ रोबोट' ने सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार जीता. इस कैटेगरी में प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' भी शामिल थी. (Photo/AP)

8/8

ऑस्कर्स के अन्य मुख्य पुरस्कार इस प्रकार हैं:

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : कीरन कल्किन, अ रियल पेन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : ज़ो सल्डाना, एमेलिया पेरेज़
बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग : एल माल, एमेलिया पेरेज़
बेस्ट फिल्म एडिटिंग : अनोरा
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग : द सबस्टांस
बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले : कॉनक्लेव
बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले : अनोरा
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन : विकेड
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म : इन द शैडो ऑफ सिप्रेस
बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट : द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा
बेस्ट साउंड : ड्यून, पार्ट-2
बेस्ट विजुअल इफेक्ट : ड्यून, पार्ट-2
बेस्ट सिनेमाटोग्राफी : द ब्रूटलिस्ट
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म : आई एम स्टिल हेयर
बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर : द ब्रूटलिस्ट