भारत की द एलीफैंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whisperers) को शार्ट सब्जेक्ट में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला है. ये डॉक्यूमेंट्री अनाथ हाथियों और उन्हें पाल रहे इंसानों के भावों पर है. आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. (फोटो- इंस्टाग्राम)
एवरीथिंग एवरीव्हेर ऑल एट वन्स (Everything everywhere all at once) को ऑस्कर 2023 में बेस्ट पिक्चर केटेगरी में अवॉर्ड मिला है. ये फिल्म आप अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स दोनों पर देख सकते हैं. ये फिल्म एक मिडल-एज चाइनीज महिला के बारे में है. (फोटो- इंस्टाग्राम)
एनिमेटेड फीचर फिल्म कैटेगरी में गिलर्मो डेल टोरो पिनोच्चियो (guillermo del toro's pinocchio) को ऑस्कर अवार्ड मिला है. ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे. बता दें, ये 2022 में रिलीज हुई थी. (फोटो- इंस्टाग्राम)
सिनेमैटोग्राफी कैटेगरी में जेम्स फ्रेंड को ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All quiet on the western front) के लिए ऑस्कर 2023 मिला है. इस फिल्म का लुत्फ आप नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं. ये फिल्म एरिक मारिया की नॉवेल पर आधारित है. (फोटो- इंस्टाग्राम)
ब्लैक पैंथर फिल्म के कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए रूथ कार्टर को ऑस्कर मिला है. ये फिल्म ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर (Black panther: Wakanda forever) 2022 की अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है, जो मार्वल कॉमिक्स पर आधारित है. आप इसे डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं. (फोटो- इंस्टाग्राम)
डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में नवलनी (Navalny) को ऑस्कर 2023 मिला है. नवलनी 2022 की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जिसका निर्देशन डेनियल रोहर ने किया है. ये फिल्म रूस के विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी और उनको जहर देने से संबंधित घटनाओं के बारे में है. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को आप HBO मैक्स पर देख सकते हैं. (फोटो- इंस्टाग्राम)