मनोरंजन

OTT Release this Week: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखिए ये वेब सीरीज और फिल्में

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2022,
  • Updated 5:33 PM IST
OTT Release This Week
1/6

आज सोमवार के साथ वीक की शुरुआत हो गई है और ओटीटी भी अपने दर्शकों के लिए बहुत कुछ नया पेश करने जा रहा है. आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं.

Govinda Naam Mera
2/6

गोविंदा नाम मेरा

विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म Govinda Naam Mera भी दिवाली के मौके पर 30 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी.'गोविंदा नाम मेरा' का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं. इससे पहले शशांक 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं.

3/6

द गुड नर्स

नेटफ्लिक्स पर 26 अक्टूबर को The Good Nurse फिल्म रिलीज हो रही है. यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है. जेसिका चेस्टेन फिल्म में सिंगल मदर के किरदार में है. वह एक नर्स है और दिल की बीमारी से जूझ रही है.

4/6

मर्डर इन ए कोर्ट रूम

नेटफ्ल‍िक्‍स की क्राइम थ्र‍िलर डॉक्‍यूमेंट्री सीरीज Indian Predator का तीसरा सीजन Murder In A Courtroom 28 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है. इस बार कहानी नागपुर की है, जहां अक्‍कू यादव नाम के एक सीरियल रेपिस्‍ट और किलर की 100 से अध‍िक महिलाओं की भीड़ ने कोर्टरूम में घुसकर हत्‍या कर दी थी. कोई सोच भी नहीं सकता कि एक भीड़ भरे कोर्टरूम में ऐसे किसी अपराध को अंजाम दिया जा सकता है.

5/6

फ्लेम्स सीजन 3

फ्लेम्स का तीसरा सीजन 28 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है. इस सीरीज में ऋत्विक साहोरे, तान्या मानिकतला, सुनक्षी ग्रोवर, शिवम काकर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

6/6

चोर निकल के भागा

Yami Gautam और Sunny Kaushal की फिल्म Chor Nikal Ke Bhaaga नेटफ्लिक्स पर इसी वीक रिली होने वाली है. यह एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है. फिल्‍म में सनी कौशल एक बिजनसमैन हैं, जबकि यामी उनकी प्रेमिका और एयर होस्टेस की भूमिका में हैं.