मार्च का महीना शुरू होने जा रहा है. ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म भी इस महीने मनोरंजन की धमाकेदार डोज लेकर आ रहे हैं. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो जैसे प्लेटफॉर्म मजेदार मसाला लेकर आ रहे हैं. जिसमें फैमिली ड्रामा से लेकर सस्पेंस तक की धमाकेदार डोज मिलने वाली है. आइए एक नजर डालते हैं मार्च 2023 में OTT पर रिलीज होने वाली फिल्म और वेब सीरीज पर...
गुलमोहर 3 मार्च
'गुलमोहर' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 3 मार्च से देखने को मिलेगी. इसमें परिवार के बीच प्यार और तकरार की कहानी देखने को मिलेगी. राहुल चित्तेला द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'गुलमोहर' में मनोज बाजपेयी, शर्मिला टैगोर, सिमरन, सूरज शर्मा और अमोल पालेकर जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. गुलमोहर सीरीज परिवार में मौजूद सरलताओं और जटिलताओं की पड़ताल करता है.
ताज 3 मार्च
मुगल साम्राज्य पर आधारित वेब सीरीज ताज 3 मार्च को जी5 पर रिलीज होगी. यह सीरीज 10 एपिसोड की होगी. जी5 ऑरिजनल सीरीज को Ronald Scalpello ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज से धर्मेंद्र अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं. इसमें नसीरुद्दीन शाह, धर्मेंद्र और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में हैं. इस वेब सीरीज में नसीरुद्दीन शाह अकबर की भूमिका में हैं.
अलोन
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 3 मार्च को मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म अलोन हिंदी, तमिल और तेलुगु में आ रही है. फिल्म 2.5 करोड़ के बजट में बनी है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, मंजू वारियर और सिद्दीक अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म Alone को राजेश जयारमन ने लिखा है. जबकि इसके प्रड्यूसर एंटनी पेरूम्बावूर हैं.
वारिसु
थलापति विजय और रश्मिका मंदाना की फिल्म वारिसु हिंदी में अमेजन प्राइम वीडियो पर 8 मार्च से स्ट्रीम होगी. इस फिल्म का लुत्फ घर बैठे आसानी से उठा सकते हैं. ये फिल्म 11 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी.
राणा नायडु
राणा दग्गुबाती की फिल्म राणा नायडु 10 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस सीरीज में राणा दग्गुबाती एक सेलिब्रेटी फिक्सर का किरदार अदा कर रहे हैं, जोकि बड़े-बड़े स्कैंडल से जुड़े हैं.
ब्लैक एडम
द रॉक के नाम से मशहूर रहे अभिनेता ड्वेन जॉनसन की फिल्म 'ब्लैक एडम' ओटीटी के दर्शकों के लिए हिंदी में भी उपलब्ध होगी. इस फिल्म को आप 15 मार्च से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
चोर निकल के भागा
यामी गौतम की फिल्म 'चोर निकल के भागा' 24 मार्च को Netflix पर होगी रिलीज. इसमें यामी गौतम एयर होस्टेस की भूमिका में दिख रही हैं. इसे Ajay Singh ने डायरेक्ट किया है.