मनोरंजन

दिवाली की साफ-सफाई के बाद करना चाहते हैं थकान दूर तो देख लें ये 5 वेब सीरीज, सस्पेंस से लेकर थ्रिल तक सब मौजूद

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • Updated 4:46 PM IST
1/6

ओटीटी की दुनिया में इन दिनों जोरदार कहानियां आ रही हैं. ऐसी कहानियां जिसे आप कभी फिल्मों में तलाशते थे. थियेटर से दर्शक अब ओटीटी पर शिफ्ट हो चुके हैं. क्योंकि यहां एक ही समय में दर्शकों को हर तरह का कंटेंट उपलब्ध हो जाता है और जब मन चाहे देखा भी जा सकता है. कल से दिवाली की छुट्टियां शुरू
हो रही हैं, ऐसे में हर कोई काम के बाद अपनी थकान दूर करने के लिए मनोरंजन का सहारा लेता है. अगर आप भी अपने एंटरटेनमेंट का कोई जुगाड़ ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए 5 बेहतरीन सीरीज लेकर आए हैं.

2/6

द ऑर्डर 

द ऑर्डर रहस्यमयी दुनिया की कहानी दिखाती है. इस सीरीज में एक कॉलेज स्टूडेंट एक गुप्त आदेश मानता है जो उसे छिपी हुई दुनिया में ले जाता है. एक ऐसी दुनिया जहां पहले से ही वेयरवोल्फ और काले जादू के क्षेत्र में विशेषज्ञ लोगों के बीच लड़ाई चल रही होती है. इस शो को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

3/6

शिक्षा मंडल

'शिक्षा मंडल' सच्ची घटनाओं से प्रेरित वेब सीरीज है जो भारत में शिक्षा प्रणाली में सबसे बड़े घोटाले के इर्द-गिर्द घूमती है. एमएक्स ओरिजिनल की इस सीरीज में गौहर खान, गुलशन देवैया और पवन राज मल्होत्रा ​​मुख्य भूमिका में हैं.

4/6

कैट

कैट एक क्राइम थ्रिलर है, जिसकी कहानी पंजाब की पृष्ठभूमि से जुड़ी हुई है. इस सीरीज में एक ऐसे शख्स की कहानी को दिखाया जा रहा है जो गैंगस्टर्स, ड्रग कारोबारियों, पुलिस और सियासत के बीच फंसा हुआ है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देक सकते हैं.

5/6

डेहमर

'डेहमर' वेब सीरीज एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी है, जो एक दशक के अंदर 17 से ज्यादा युवकों की हत्या कर देता है और पुलिस को भनक भी नहीं लगने देता है. इस सीरीज में इवान पीटर्स, रिचर्ड जेनकिंस और नाइसी नैश लीड रोल में हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

6/6

Buffoon

वैभव और अनघा की बफून अशोक वीरप्पन द्वारा निर्देशित एक क्राइम थ्रिलर है. फिल्म एक ऐसे युवा की कहानी है जिस पर एक आपराधिक मामला दर्ज किया जाता है. इसे आपनेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.